Home Vastu Tip: पश्चिम दिशा में न करे ये काम, होता है नुकसान
Home Vastu Tip For West Direction
Home Vastu Tip for west direction : सामान्य तौर पर, पश्चिम आपके शयनकक्ष, प्रवेश द्वार, रहने का कमरा, पूजा कक्ष, भोजन कक्ष, अध्ययन, मनोरंजन कक्ष, फ़ोयर, पुस्तकालय, बच्चों के शयनकक्ष और सीढ़ियों को रखने के लिए अच्छा है। पश्चिम दिशा जल निकाय, स्नानागार, लड़कियों के शयन कक्ष और अतिथि कक्ष के लिए उपयुक्त नहीं है।
हर दिशा शुभ और अशुभ होती है. अगर शुभ दिशा में बने भवन में भी वास्तुदोष है तो वो भी लाभ नहीं देगा और अगर अशुभ दिशा में बने भवन के लिए वास्तुदोष निवारण के उपाय कर लिए जाएं तो वो भी मन मुताबिक अच्छे परिणाम देने लगता है. वास्तु के हिसाब से पश्चिम दिशा में वरुण देव और शनि देव का अधिपत्य माना जाता है.
Home Vastu Tip for west direction
वास्तु के अनुसार किसी भी वस्तु को रखने की एक सही दिशा निश्चित होती है. उसे गलत दिशा में रखने से नकारात्मक परिणाम देखने पड़ते है. आज हम पश्चिम मुखी या पश्चिम दिशा वाले भवनों को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवाल की बात करते हैं कि क्या पश्चिममुखी घर फायदा देगा या हमेशा नुकसान बना रहेगा. नुकसान होगा तो कितना और किस प्रकार का होगा.
यह भी पढ़े : Til Laddu: सर्दी में बनाएं हेल्दी तिल के लड्डू, जानें रेसिपी
पश्चिम दिशा में क्या करें
वास्तुशास्त्र के अनुसार पश्चिम दिशा में सर करके नहीं सोना चाहिए ऐसा करने से मानसिक तनाव हो सकता है. चूंकि यह सूर्यास्त की दिशा है इसलिए पश्चिम की ओर मुंह करके बैठना या कोई कार्य करना मन में तनाव पैदा करता है. वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन किया जा सकता है, सीढि़यां, बगीचा आदि भी इस दिशा में रखे जा सकते हैं, लेकिन पश्चिम की ओर सोना अनेक प्रकार की परेशानियों का कारण बनता है।
यह भी पढ़े : Dry Fruits: आइये जानते है ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट करके खाना चाहिए या कच्चा
आर्थिक हानि से कैसे बचें?
- पश्चिम दिशा में घर का किचन नहीं होना चाहिए.
- इस दिशा में किचन होने से घर के स्वामी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- वास्तु शास्त्रियों के मुताबिक घर का मेन दरवाजा पश्चिम दिशा में होने से घर में धन संपदा नहीं रुकती है.
- आपके घर का पानी पश्चिम दिशा से होकर नहीं निकलना चाहिए. ऐसा होने पर घर के सदस्यों को बीमारी से जूझना पड़ सकता है.
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।