HITANAND SHARMA: भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने ली विधानसभावार संचालन समिति की बैठक

श्रेष्ठता के लिए त्याग जरूरी - हितानंद शर्मा

HITANAND SHARMA BETUL NEWS :- श्रेष्ठता के लिए त्याग प्रथम चरण है एक व्यक्ति जब त्याग करता है तो उसका परिवार श्रेष्ठता की तरफ बढता है। एक परिवार के त्याग से एक ग्राम में श्रेष्ठता का भाव आता है एक गांव के त्याग से जिला श्रेष्ठता की दौड में शुमार होता है। त्याग से हम श्रेष्ठ बनते है आज मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है।

SANGATHAN MAHAMANTRI HITANAND SHARMA
SANGATHAN MAHAMANTRI IN BETUL -NARADZEE

टोली गठन किया गया हैं | BETUL BJP NEWS

यह उदगार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा 11 जून 2023 रविवार को बैतूल जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में बैतूल जिले की चार विधानसभा बैतूल, आमला, मुलताई और भैसदेही के चुनाव संचालन समिति की अलग-अलग बैठक मे व्यक्त करते हुए कहा की पहली बार मध्यप्रदेश में इस तरह की रचना हुई है जिसमें संगठन के मापदंडों के अनुरूप विधानसभा में इस तरह की टोली का गठन किया गया है जो टोली विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक काम करेगी।

विधानसभा को मजबूत करने पर जोर दिया

हम सभी को हर प्रकार से विधानसभा को मजबूत करने की आवश्यकता है चुनाव में 51 प्रतिषत पार्टी के पक्ष में मतदान को लेकर काम करना होगा और सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी। बैठक को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा संचालन समिति के सभी सदस्यों में आपसी तालमेल बैठाना अति आवश्यक है और इस पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि पूरे विधानसभा में बेहतर कार्य और व्यवहार प्रस्तुत हो सके हमारे कार्य और व्यवहार से कोई भी बात ना बिगड़े इस बात को ध्यान देना होगा अच्छा एवं सकारात्मक आचरण हमारा होना चाहिए, नकारात्मक सोच को दूर रखें और सकारात्मक सोच के साथ काम को करें।

पार्टी के सिद्धांतो पर चलने की सलाह | HITANAND SHARMA IN BETUL

श्री शर्मा ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हम सभी को अपने स्वार्थ को अपने ऊपर हावी ना होने दें पार्टी के रीति नीति सिद्धांत को रखकर कार्य करें सभी लोग सामान्य भाव से टोली में रहकर कार्य करें उन्होंने विधानसभा चुनाव संचालन समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित कार्यों के विभाजन करने की भी जानकारी दी।

यह भी पढ़े :-MP CM NEWS : मुख्यमंत्री एक CLICK से देंगे करीब 300 करोड़ की अनुदान राशि

विधानसभा चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमें केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है हमारी सरकार के द्वारा जितने भी अच्छे कार्य किए गए हैं उनकी सूची तैयार करना और सभी उपलब्धियों को बूथ पर पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर समाज, हर वर्ग के लिए भरपूर कार्य किया गया है।

समिति के सदस्यों को मार्गदर्शन दिया | SANGATHAN MAHAMNTRI HITANAND SHARMA

श्री शर्मा ने शक्ति केंद्र एवं बूथ दोनों श्रेणी को और मजबूत करने के लिए विधानसभा संचालन समिति के सदस्यों को मार्गदर्शन दिया । उन्होंने कहा की शक्ति केंद्र एवं बूथ की टोली के साथ निरंतर बैठक करनी है बूथ की सूची का सत्यापन करने के साथ ही बूथ समिति का सामाजिक समीकरण भी ठीक करना है।

यह भी पढ़े :-LADLI BAHANA RASHI VITARAN: जानिए आखिर कैसे वितरित होंगी लाडली बहना राशि

संगठन द्वारा दिए गए 22 प्रकार के करणी कार्य को भी हमें जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाना है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर करने का मार्गदर्शन दिया तथा 20 जून से 30 जून तक चलने वाले घर-घर महा जनसंपर्क अभियान को ईमानदारी के साथ करने की बात कही। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 लोगों मजबूत टोली बनाने पर जोर दिया।

बैठक में उपस्थित संगठन के लोग | HITANAND SHARMA

आयोजित बैठक में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे, भैसदेही आकांक्षा विधानसभा प्रभारी विजय झांझरी, मंचासीन रहे। विधानसभावार बैठक का संचालन बैतूल विधानसभा जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, भैसदेही विधानसभा उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर, मुलताई एवं आमला विधानसभा की बैठक का मंच संचालन जिला महामंत्री कमलेष सिंह ने किया।

यह भी पढ़े :-BJP GOVERNMENT :प्रदेश में चल रही 50% कमिशन सरकार

विधानसभा संचालन समिति की बैठको में विधानसभा में निवासरत पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष , प्रदेष कार्यसमिति सदस्य, विधानसभा संयोजक, विधानसभा विस्तारक,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्षगण विषेषरूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :-9 SAL GARIB KALYAN KE :महाजनसंपर्क अभियान के तहत हुआ व्यापारी सम्मेलन

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button