HIGHWAY BUSINESS IDEAS: आपके पास भी है हाईवे किनारे जमीन तो शुरू करे यह काम, होंगी लाखो में कमाई
HIGHWAY BUSINESS IDEAS FOR PEOPLE: Nowadays everyone uses their own vehicle to travel anywhere because people are very short of time.
HIGHWAY BUSINESS IDEAS FOR PEOPLE: आजकल सभी लोग कहीं भी आने-जाने के लिए अपने स्वयं का वाहन का प्रयोग करते हैं क्योंकि लोगों के पास समय का काफी अभाव है ऐसे में सरकार भी अंतरराष्ट्रीय राज्य मार्ग और हाईवे का निर्माण कर रही है अगर आपका हाईवे पर छोटा प्लाट या जमीन हो तो आप भी तो आप भी इस पर अपना बिजनेस शुरू करके लाखों की कमाई कर सकते हो इन बिजनेस में आप जितना अधिक खर्च करोगे उतना अधिक आपको लाभ मिलेगा।
READ MORE : Rain Tips: बरसात के दिनों में रखे ये सावधानी, नहीं तो होंगी परेशानी
देश में 200 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और इनकी कुल लम्बाई 70 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। यह देश के 40 प्रतिशत ट्रैफिक को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन हाइवे पर 24 घंटे वाहन दौड़ते रहते हैं। इन वाहनों में हर तरह के लोग सफर करते हैं। ऐसे में आप इन हाईवे के किनारे कोई बिजनेस डाल मोटी कमाई कर सकते हैं। कई लोगों ने हाईवे पर कई तरह के बिजनेस कर लाभ उठाना भी शुरू कर दिया है।
कम पैसे है तो ये बिजनेस करे (HIGHWAY BUSINESS IDEAS)
आपका बजट कम है तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप कम बजट में भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आप हाइवे के किनारे गांव में रहते हैं और आपकी जमीने है तो आप अपने एरिया की सब्जी व फल को बेचने का व्यवसाय कर सकते हैं। आप टायर पंचर और हवा की छोटी शॉप भी खोल सकते हैं। आज कल चाय और कॉफी का बहुत चलन है आप इसकी भी दुकान दाल सकते है साथ ही इसमें आप सिगर्रेट और गुटका पाऊच और बच्चो के खाने लायक सामान भी रख सकते हो।
अधिक पैसे हो तो ये बिजनेस करे
आपका बजट ज्यादा है तो आप फूड प्लाजा, ढाबा, वेयर हाउस, एलएनजी स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन या पेट्रोल पंप लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत सी कंपनियां साथ देंगी और लोन लेके आप यह बिज़नेस कर सकते हो। पेट्रोल पंप खोलने के लिए किसी भी मैन रोड पर आपके पास अपने नाम से जमीन होनी चाहिए। आपके पास बड़ी जगह होने पर आप मिनी होटल या रेस्ट हाउस भी बना सकते हो जो की अच्छी खासी कमाई करा सकता है।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।