HIGH TENSION LINE : अति उच्च दाब लाइनों के नजदीक बने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

एमपी ट्रांस्को की पहल-अति उच्च दाब लाइनों के नजदीक बने आवासों के अतिक्रमण को प्रशासन की मदद से हटवा कर मानव जीवन को किया सुरक्षित, सभी जिलों में होगी अति उच्च दाब लाइनों के नजदीक बने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।

HIGH TENSION LINE ACTION :- एमपी ट्रांस्को ने गाडरवारा स्थित अपनी 132 केव्ही लाइन के नीचे मानव जीवन के लिये खतरा बन चुके अवैध निर्माण को हटवाकर एक नयी पहल की है। सामान्यत: अवैध निर्माण हटाने एमपी ट्रांस्कों को स्थानीय प्रशासन की मदद लेना पड़ती है, लेकिन इसके लिये संबंधितों को लगातार नोटिस देने और अनुरोध करने के बाद भी अति उच्चदाब लाइनों के नीचे और नजदीक बने निर्माण समय पर हट नहीं पाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

HIGH TENSION LINE NEWS

ट्रिपिंग की घटना बनी वजह : HIGH TENSION LINE

विगत 29 एवं 30 अप्रैल को 132 केव्ही गाडऱवारा- पोंडर अति उच्चदाब लाइन पर ट्रिपिंग के उपरांत फाल्ट संबंधी जानकारी के पड़ताल करते समय यह पाया गया कि दो व्यक्तियों की इमारत के ऊपरी हिस्से (स्टील शीट एवं छड़ का प्रसार क्षेत्र) जो कि आंधी तूफान के समय कंडक्टर स्विंग के रेंज में आने से ट्रिपिंग (HIGH TENSION LINE) घटित हुई थी।

यह भी पढ़े :-HEALTH BENEFITS OF GILOY : देखे कैसे गिलोय के इन 5 उपायों से बिमारी होंगी छूमंतर

तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों को 04 मई को एक बार पुन: नोटिस देने का कार्य किया एवं इसकी लिखित सूचना स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका गाडरवारा को भी दी गई कि मकान के ऊपरी हिस्से के मार्गधिकारी के अतिक्रमण क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण से उत्पन्न सतत जोखिम (जानमाल की क्षति) की संभावना बनी रहेगी। व्यक्तियों द्वारा स्वत: कोई कार्यवाही न करने के कारण एमपी ट्रांस्को को यह कदम उठाना पड़ा।

पूरे मध्यप्रदेश में होगी इस तरह की कार्यवाही

एमपी ट्रांस्को के मुख्य अभियंता श्री एसके गायकवाड़ ने बताया कि गाडऱवारा की तरह यह कार्यवाही पूरे मध्यप्रदेश के अतिउच्चदाब लाइनों के नीचे अनाधिकृत रूप से बनाये गये खतरनाक आवासीय मकानों में रह रहे लोगों तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर की जायेगी।

ट्रांस्कों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया : HIGH TENSION LINE NEWS

एमपी ट्रांस्को लगातार इस तरह दुर्घटना की आंशका से प्रशासन और रहवासियों को सचेत करने के लिये नोटिस देता आया है। गाडरवारा में 132 केव्ही गाडऱवारा-पोंडर लाइन के बिल्कुल नीचे अतिक्रमण कर बनाये गये असुरक्षित रहवास को प्रशासन की मदद से हटवा कर एमपी ट्रांस्को ने न केवल वहां रह रहे नागरिकों को सुरक्षित (HIGH TENSION LINE) किया बल्कि स्वयं पहल कर प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की नई परंपरा भी प्रारंभ की है। श्री गायकवाड़ ने एमपी ट्रांस्को की ओर से प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button