Hey Ram Chale Aao : “हे राम चले आओ” भजन की रील विश्वविद्यालय ने जारी की
Hey Ram Chale Aao Bhajan : संगीत विभाग एवं ई एम आर सी डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के द्वारा डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर द्वारा गाया ‘‘हे राम चले आओ” भजन की रील एवं टीज़र आज रिलीज किया गया। कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की प्रेरणा एवं निर्देश के बाद इस भजन का डिजिटल स्वरूप निर्मित किया गया है। प्रो गुप्ता ने इस भजन को विश्वविद्यालय की ओर से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को भेंट किया है जिस संबंधी निदेश कार्यालय को दिए गए। मेडम ने व्यक्तिगत रुचि लेते इसके प्रसार हेतु और पी एम ओ के सोशल मीडिया पर टैग करने के और विश्व विद्यालय के समस्त सोशल मीडिया ग्रुप्स आदि पर इसे भजने के सुझाव दिए।
Fake Ginger : नकली अदरक का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा हैं बाज़ार में।
Hey Ram Chale Aao Bhajan
यह भजन ठाकुर राम सिंह तोमर “रागी” द्वारा 1952 में रचित एवं संगीत बद्ध किया गया है जो वो आज भी गाते एवं सिखाते हैं । उल्लेखनीय है डॉ तोमर ढाई वर्ष की आयु से यह गीत गा रहे हैं । चार वर्ष की आयु में भिलाई से लेकर मई 2018 फ़्रांस तक आपने अपने इन भजनों से सम्मान पाया है। ई एम आर सी सागर के द्वारा आपके दो आनलाइन कोर्स में भारत के अलावा विश्व के विध्यार्थियों ने यह भजन आनलाइन सीखा।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।