Hemant Wagadre Betul : कांग्रेस की सरकार मतलब किसानों की सरकार
Hemant Wagadre Congress Betul : जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के साथ जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस की सरकार मतलब किसान की सरकार उन्होंने कहा कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को अपना आशीर्वाद देकर चुनाव जिताये और प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाएं।
GOOD BEHAVIOR: पढ़े रोचक कहानी कैसी सांप ने राजा को जीवित छोड़ दिया।
राशि समायोजित नही होने की होगी जांच
कांग्रेस की सरकार आएगी तो जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के 2 लाख रुपये तक के फसल ऋण माफ करने के लिए योजना को जारी रखा जाएगा । किसानों के कर्ज माफी की राशि उनके खातों में समायोजित नहीं होने की जांच कराई जाएगी, ऐसे प्रकरणों में बकाया ऋण पर ब्याज माफ करेंगे ।
स्वामीनाथ रिपोर्ट होगी लागू । Hemant Wagadre Betul
उन्होंने कहा कि किसान हितैषी कांग्रेस हमेशा किसानों के हित में कार्य करती है कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों को उपज के उचित मूल्य का अधिकार दिलाने की दिशा में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट कृषकों के हित में लागू करने हेतु कांग्रेस प्रतिबद्ध है । श्री वागद्रे ने खेती की लागत को देखते हुए किसानों को खेतों के लिए निशुल्क बिजली पानी की व्यवस्था करेंगे।
Dhanteras : देखें धनतेरस पर क्या ख़रीदना शुभ माना जाता है, साथ ही शुभमुहर्त
गेंहू के दाम 2600 रुपये क्विंटल
इसके अलावा निशुल्क ब्याज दर पर कृषि ऋण भी उपलब्ध कराएंगे श्री वागद्रे ने कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर कहा कि किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों का गेहूं 2600 प्रति क्विंटल एवं धान 2500 प्रति क्विंटल से कम भाव पर नहीं खरीदेंगे। कांग्रेस कृषि लागत की प्रतिपूर्ति के लिए वचनबद्ध है । किसान भाइयों को 25 लाख का स्वास्थ्य एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा परिवार सहित करेंगे तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देंगे।
Oppo A58 5G: दीवाना बनाने आया Oppo यह धांसू स्मार्टफोन
किसानों को निशुल्क बिजली । Hemant Wagadre Betul
श्री वागद्रे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो इंदिरा किसान ज्योति योजना पुनः प्रारंभ की जाएगी इस योजना के तहत कृषि में सिंचाई प्रयोजन हेतु पांच हार्स पावर तक निशुल्क विद्युत प्रदाय करेंगे तथा 10 हॉर्स पावर तक के सिंचाई पंप के देयकों में 50% तक छूट देंगे। कृषि के पुराने देयक माफ करेंगे। कृषि प्रयोजन प्रयोजन के विद्युत संबंधी झूठे प्रकरण वापस लेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा खेत मेरा ट्रांसफार्मर पुरानी योजना पुनः प्रारंभ करेंगे। खराब ट्रांसफार्मर बदलने का अभियान प्रारंभ करेंगे। किसानों को 12 घंटे पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।