Betul Election News : हेमंत की सहजता-सहृदयता से अभिभूत हुए ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

Hemant Khandewal Betul Election News : विधानसभा चुनाव के जनसंपर्क के दौरान मतदाता प्रत्याशियों की उपलब्धियों के साथ ही उनकी कार्यप्रणाली, आचार-विचार और व्यवहार पर भी बारिकी से नजर रखें हुए है। जब भी प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने जाते है तो उनके आचार-विचार, व्यवहार को लेकर अक्सर लोगो को चर्चा करते हुए सुना जाता है। 4 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र बैतूल के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लगभग दर्जनभर ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया।

विधानसभा क्षेत्र के जावरा, टिपनापुर, खडगड, धनोरा, ठानी, गुजरमाल, टेमुरनी, पुसली, खापा, ऐनखेड़ा ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की सरलता, सहजता, सहृदयता और मिलनसारता से अभिभूत हुए ग्रामीणों ने आत्मीयता से स्वागत कर उन्हें खूब आशीर्वाद दिया।

FAN Cleaning Hack : इस दिवाली साफ़ करे घर के पंखे, आसान सी ट्रिक से

गौसेवा कर जनसंपर्क का शुभारंभ | Betul Election News

श्री खण्डेलवाल ने जावरा ग्राम में गौसेवा कर जनसंपर्क का शुभारंभ किया।Betul Election जनसंपर्क के दौरान उन्होंने युवाओं का गले मिलकर अभिवादन किया तथा वृद्धजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। व्यस्तम जनसंपर्क के बावजूद श्री खण्डेलवाल ने विभिन्न ग्रामो में वृद्धजनों के पास बैठकर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। जावरा ग्राम में वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा महादेव दाबड़े द्वारा भोजन करने के अनुरोध को स्वीकार कर श्री खण्डेलवाल ने उनके साथ चौके में चुल्हें के समीप बैठकर भोजन ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने श्री दाभड़े की नातिनों से उनकी पढ़ाई को लेकर चर्चा की तथा पढ़ाई के साथ ही कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने की सलाह दी।

Hemant Khandewal Betul Election

जनसंपर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में घरो-घर मतदाताओं ने श्री खण्डेलवाल को तिलक लगाकर, आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने कहा कि क्षेत्र के पानी की समस्या का स्थाई निराकरण के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश की पहली धनोरा समूह नलजल योजना स्वीकृत करवाई थी। जिससे 24 गांव में घर-घर नल से पानी मिल रहा है। इसके साथ ही मेरे द्वारा स्वीकृत करवाए गए बड़े डेमो से सिंचाई की समस्या भी दूर हो गई है। आप मुझे आशीर्वाद दे मैं क्षेत्र के चहुमुखी विकास और आमजन की खुशहाली-समृद्धि के लिए हमेशा काम करता रहंूगा। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।

MOVIE WEEK : इस सप्ताह आ रही है एक से बढ़ कर एक मूवी, देखे किस मूवी की एडवांस बुकिंग है ज्यादा

चूल्हें के पास बैठकर खाई भटे की सब्जी रोटी

जावरा ग्राम में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल जब वरिष्ठ कार्यकर्ता महादेव दाबड़े के घर पहंुचे तो वे भोजन कर रहे थे उन्होंने चौके में से ही श्री खण्डेलवाल को भी भोजन करने के लिए बुलाया। श्री खण्डेलवाल उनका आग्रह नहीं ठुकरा पाए और उनके पास जाकर बैठ गए। वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दाबड़े की बहु सुनीता ने बड़े सकुचाते हुए बताया कि भैया खाने में सिर्फ भटे की सब्जी, रोटी और प्याज है। खाना चूल्हें पर बना है। बड़ी सहजता से भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने कहा कि जो भी हो मैं बाबा जी के साथ खाना खाऊंगा।

इसके बाद उन्होंने महादेव दाबड़े के साथ भोजन किया। भोजन करने के दौरान श्री दाबड़े की नातिनों अन्नपूर्णा और जयश्री से उन्होंने पढ़ाई के बारे में पूछा। अन्नपूर्णा ने बताया कि वह बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ रही है। जबकि जयश्री ने कक्षा 11वीं में अध्ययनरत् होने की जानकारी दी। श्री खण्डेलवाल दोनो बच्चियों को पढ़ाई के साथ कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। श्री खण्डेलवाल को एक साधारण किसान के यहां जमीन पर बैठकर सहज रूप से परिवार की तरह भोजन ग्रहण करते हुए देखकर श्री दाबड़े के परिजनों के साथ ही वहां बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण महिला, पुरूष अभिभूत हो गए।

इस दौरान ग्रामीण चर्चा करते हुए सुने गए कि हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए। जिसमें हमेशा अपनापन का भाव हो और सबके साथ हर परिस्थिति में घुलमिल जाए। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने जावरा ग्राम में वृद्धजनों देवराव पांसे और सरजेराव गायकवाड़ के पास बैठकर उनसे स्वास्थ को लेकर चर्चा की।

STORY OF HANUMANJI AND BALI: Do you know the story of the war between Hanumanji and Bali?

ये रहे मौजूद | Betul Election News

4 नवम्बर को आठनेर क्षेत्र के दर्जनभर ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल द्वारा किए गए जनसंपर्क के दौरान जिला भाजपा मंत्री-शक्ति केन्द्र प्रभारी कृष्णा गायकी, गोवर्धन राने, खेमराज साबले, रमेश गीद, लीलाधर दरवाई, महादेव दाबड़े, रामराव सराठकर, रघुनाथ कापसे, सुखदेव कापसे, हरीष कनाठे, सहदेव वंजारे, संतोष वामनकर, संदीप वंजारे, इंद्रदेव कोसे, एकनाथ कनाठे, सुखदेव सराठकर, नारायण गीद, शेषराव गीद, कुंडलीक गलफट, कृष्णराव गलफट, रामराव पंडाग्रे, सुखदेव दंवडे, चित्तू गायकवाड़, गंजानद पंडाग्रे, दशरथ वंजारे, रमेश कोसे, यादोराव सराठकर, सुधाकर धोटे, गिरधर कनाठे, साहबराव पांसे, कृष्णा कोसे, सहदेव गावंडे, रमेश कोसे, सुखदेव कोसे,

श्रवण गीद, रमेश डांगे, यशवंत खंडागले, वासुदेव देशमुख, मनोज बारस्कर, परसराम खंडागले, दशरथ, प्रकाश धोटे, कपूरचंद मायवाड़, दिनेश काले, मधुसुदन अमरूते, सचिन जोशी, अभिनंदन अनघोरे, चिंधू धोटे, पंकज धोटे, हेमंत गायकवाड़, मधुजी सोनारे, सुखदेव धोटे, रामू सेमरे, अलकेश फाटे, रामराव, राजू ठाकरे, सुखदेव सेमरे, गोविन्द ठाकरे, राजेश मोशीकर, जगदीश नरवरे, रामदयाल हारोड़े, चेतन सोलंकी, शिव लोहारे, धनराज गावंडे, मानिक कनाठे, विनायक वागद्रे, महादेव गीद, देवेन्द्र साकरे, भगवान गणेशे, महादेव पोटफोड़े, मुन्ना गणेशे, पंडरी पाटनकर सहित क्षेत्रीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button