Helmet Men OF India : रोड पर खड़े हो कर लोगों को देते है फ्री हेलमेट

Helmet Men OF India : कहते है भारत एक महान देश है और इसे महान बनाने के लिए भारत में बहुत ऐसे लोग है जो बहुत महान है। जिसमे एक व्यक्ति ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश के रहने वाले राघवेन्द्र कुमार भी है जिन्हे भारत का हेलमेट मेन भी कहा जाता है। सड़को पर हो रही आकस्मिक दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु को कम करने के लिए राघवेन्द्र ने इस मुहिम की शुरुवात की। आज तक राघवेन्द्र ने आज तक पिछले 9 से 10 सालो में भारत के 9 राज्यो में लगभग 56000 से भी ज्यादा हेलमेट लोगो को फ्री में बाटे है और लोगो से गुजारिश भी की जब भी में दुपाहिया वाहन से सडको पर निकले तो जरूर हेलमेट पहने।

इस तरह हुई मुहिम की शुरुवात | Helmet Men OF India

राघवेन्द्र ने मुक्त में हेलमेट देने का अभियान तब शुरू किया जब उन्होने साल 2014 में एक सड़क दुर्घटना में अपने सबसे करीबी अच्छे और हमेशा साथ रहने वाले सच्चे मित्र कृष्णा कुमार ठाकुर को खोया दिया था। राघवेन्द्र के अनुसार अगर उस दिन उनका दोस्त हेलमेट पहना होता तो वो आज उनके साथ होता। जब से उनके मित्र कृष्णा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई तब से ही राघवेंद्र ने सड़को पर खड़े हो कर जिनके पास हेलमेट नहीं होते है उनको मुक्त में हेलमेट देते है और बाइक चलते टाइम हमेशा लगाए रखने के लिए कहते है।

https://fb.watch/mCEC1u_1iV/?mibextid=NnVzG8&startTimeMs=110311

READ MORE : Green Chilly : देखें हरी मिर्च खाने से मिलते है शरीर को अनेको फ़ायदे

इस अभियान में राघवेंद्र ने अपना घर और नौकरी भी छोड़ दिया

कहते है राघवेंद्र इस अभियान को पुरे देश में पहुंचना चाहते है जिससे किसी भी बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत न हो। राघवेंद्र ने अब इसे अपना पेंशन सा बना लिया है वे रोज अपनी कार में हेलमेट रख कर सड़क के किनारे या मार्केट की जगह जहां लोगो के पास हेलमेट नहीं होते उन्हें हेलमेट मुक्त में देते है। राघवेंद्र में इस अभियान को पूरा करने में अपना ग्रेटर नोएडा में स्थित मकान भी बेच दिया और साथ ही अभियान को पूरा समय देने के लिए अपनी नौकरी की भी कुर्बानी दे दी। राघवेंद्र का सपना है की जिस तरह उनका दोस्त उनसे बिछड़ गया वैसे किसी का दोस्त या परिवार का कोई न खो दे। राघवेंद्र अब कृष्णा की याद में भारत के सभी नागरिको को अपना दोस्त बनाना चाहते है।

READ MORE : Chandrayaan-3 : भारत को था जिसका इंतज़ार आज वो सपना हुआ साकार, देखें वीडियो

राघवेंद्र किसी पार्टी या फंक्शन में जाते है तो गिफ्ट में बुके या सामान नहीं देते बल्कि लोगो को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट प्रदान करते है। अब तो लोग भी उनकी इस मुहीम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगे है लोगो को सड़क सुरक्षा की प्रेरणा देते है। हमारा भी आपसे निवेदन है की जब भी आप सड़क पर वाहन चलाये तो सभल कर चले और गाड़ी को धीमे गति से चलाये साथ की सड़क सुरक्षा नियमो का जरूर पालन करे। हमारी थोड़ी सी की गयी गयी नादानी हमारे और हमारे पुरे के लिए दुःख का कारण बन जाती है।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button