HEAT STROKE : जानिए भयंकर गर्मी में लू से बचने के लिए क्या हो सावधानियां
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू-ताप घात से बचाव हेतु आमजन को सावधानियां रखने हेतु सलाह दी गई है।लू
HEAT STROKE PRECAUTIONS :- इस भयंकर गर्मी में स्वास्थ का ख्याल रखना बहुत ही जरुरी हैं, ऐसे में यदि आप गर्मी के कारण आप बीमार होते है तो आपको मुश्किलों का सामना करना पद सकता हैं। इस पोस्ट में हम आपको लू से बचने की सावधानिया बता रहे है। जिसको फॉलो करके आप लू से बसह सकते हैं।
लू से बचने के लिए क्या करें
HEAT STROKE व भीषण गर्मी जनित रोगों के लिये गर्भवती महिलाएं, शिशु, छोटे बच्चे, बाहर काम करने वाले लोग, मानसिक रोगी, हृदय रोग या उच्च रक्तचाप (high blood pressure) से ग्रषित रोगी या ठंडे प्रदेशों से यात्रा करने वाले व्यक्ति अधिक संवेदनशील होते हैं। इनके द्वारा पर्याप्त पेय पदार्थों का सेवन तथा शारीरिक तापमान को कम रखने हेतु हर संभव प्रयास किया जाये।
- समुचित हाइड्रेशन (hydration) एवं निर्जलीकरण (dehydration) से बचाव हेतु प्यास न लगने पर भी पर्याप्त पानी का सेवन करते रहें।
- यात्रा करते समय पेयजल अवश्य साथ रखें।
- घरेलू पेय पदार्थ यथा नीबू पानी, छाच, लस्सी, फल का रस आदि का सेवन बार-बार करें एवं थोड़ा सा नमक अवश्य मिलायें।
- ORS घोल का सेवन आवश्यकतानुसार किया जाये।
- अधिक पानी की मात्रायुक्त फल, सब्जियां जैसे- तरबूज, खरबूज, संतरे, अंगूर, अनानास, खीरा आदि अधिक मात्रा में खायें।
- लू-ताप से बचाव हेतु यथासंभव हल्के रंग के ढ़ीले-ढाले सूती वस्त्र पहनें।
- छाता, टोपी, गमछा या अन्य पारंपरिक सिर ढक़ने वाले वस्त्रों से सिर को सीधी धूप से बचायें।
- धूप में बाहर जाते समय जूते-चप्पल का उपयोग अवश्य करें।
- लू-ताप (HEAT STROKE) व भीषण गर्मी के प्रति सचेत रहने हेतु रेडियो, T.V, स्थानीय समाचार पत्रों के द्वारा मौसम संबंधी अद्य्तन जानकारी से अपडेट रहें व सचेत रहें।
- यथासंभव अंदर रहने संबंधी सतर्कताओं का पालन करें जैसे- ठंडे एवं हवादार स्थानों में रहें, दिन के समय खिड़कियों को बंद रखें एवं पर्दों से ढक़ें, रात के समय ठंड़ी हवा के प्रवाह हेतु खिड़कियां खोल दें।
- यदि बाहर जाना अत्यंत आवश्यक हो तो दिन के ठंडे समय जैसे- प्रात:काल/सांय काल में अधिकतम कार्य करने का प्रयास करें।
गर्मी में इन चीजों को न करें
- दोपहर के समय विशेषकर 12 से 3 बजे के बीच आमजन धूप में बाहर न निकलें।
- खाना पकाते समय दरवाजे, खिड़कियों को खुला रखा जाये, ताकि हवा का संचरण हो सके।
- गर्मी के मौसम में मदिरा, चाय, कॉफी, कॉर्बोनेटेड़ साफ्टड्रिंक आदि के सेवन से परहेज किया जाये क्योंकि इन पदार्थों में व्याप्त अत्यधिक शक्कर की मात्रा होने के कारण शारीरिक जल का विघटन होना संभव है।
यह भी पढ़े :- Health Insurance : बीमार होने पर नहीं लगेंगे पैसे, फ्री में होंगा इलाज।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें”।