Harree Chindwara News : आखिरकार किसकी देखरेख में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हर्रई से गायब हुए थे छात्र

Harree Chindwara News : खबर मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा की हर्रई ब्लाक के जनजाति कार्य विभाग द्वौरा संचालीत एक्लव्य आदर्श आवासीय विध्यालय से है जहा बच्चो के गायब हो जाने का एक बड़ा मामला इन दिनो चर्चा में है। सूत्रों की माने तो आवासीय विद्यालय से बच्चो के गायब हो जाने से छेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त था। खेर बच्चे की जानकारी मिलने पर प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को विध्यालय से निकाल दिया है। वर्तमान में छात्र घर से आना जाना कर परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। खैर छात्रो के गायब होने की सुचना के बाद मामले को आनन फानन में दबा दिया गया था।

Read More : Business Tips : छोटे व्यवसायों के लिए 5 महत्वपूर्ण रणनीतियाँ

सूत्रों की माने तो छात्रों को ढूंढने के प्रयास के बाद छात्र मिल भी गए थे।सवाल यह है कि छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जो की सभी सुविधाओ से युक्त है और विधालय के एंट्री गेट पर भी पूछताछ के लिए चौकीदार नियुक्त किया गया हैं। और जंहा बैगर पूछताछ और प्राचार्य के अनुमती के बैगर कोई भी आना जाना नही कर सकते ऐसे शिक्षा संस्थान से छात्रों का भाग जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

Read More : HEALTH TIPS : देखें स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ विशेष बातें और बुजुर्गों के लिए सुझाव

फोन नहीं उठाने के कारण नहीं हो पाई बात / Harree Chindwara News

इस संबंध मे जब छात्रवास प्राचार्य प्रकाश कालम्बे से बात करनी चाही उन्हें मोबाइल फोन किया गया। परंतु उनके द्वौरा फोन नही उठाने के चलते इस संबंध में बात नही हो पाई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button