Hair Growth Oil : अगर झड़ रहे हैं आपके भी बाल तो करें ये उपाय
Hair Growth Oil For Hairfall : बालो का झड़ना या विकास ना होना हम सभी के लिए एक आम समस्या बन गई है ये दिन ब दिन केमिकल प्रोडक्ट के उपयोग का कारण हो रहा है। हम कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में आजकल ज्यादा केमिकल यूज करते हैं जिससे हमारे शरीर को हानिकारक चीजों का सामना करना पड़ता हैl मार्केट में आज-कल कई प्रकार के बालो के लिए केमिकल प्रोडक्ट आ गया है जिससे वे दावा करते हैं कि आपके बालों का झड़ना और ग्रोथ 15 दिन से 1 महीने में हो जाएगी पर कई बार हमें इसका उल्टा असर देखने को मिलता हैl
इसलिए हम केमिकल प्रोडक्ट का उपयोग ना करके घरेलु नुस्खे से भी हमारे बालो की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं l अगर हम घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाना जानते हैं तो हमे किसी भी प्रकार का केमिकल युक्त प्रोडक्ट मार्केट से नहीं खरीदना होंगे। तो आइए आज हम आपको बताएंगे की घर में हेयर ऑयल कैसे बनाएं जाते है। इससे बनाना बड़ा ही आसान काम है।
हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए सामग्री
- मैथी दाना पाउडर -1 चम्मच
- कलौंजी -1 चम्मच
- कडी पत्ती -15 (लगभग )
- सरसो या नारियल तेल -100gm
READ MORE : RELIGIOUS FACTS: क्या आप जानते हैं,शास्त्रों में बिना कपड़ों के नहाना क्यू मना हैं
Hair Growth Oil बनाने के लिए विधि
- सबसे पहले एक कन्टेनर में हम मैथी दाना पाउडर और कलौंजी को डाल कर मिला लेंगे।
- फ़िर उसमे 10 से 15 कड़ी पतियाँ डाल देंगे।
- जिस तेल ( सरसो तेल या नारियल तेल ) को आपको इस्तेमाल करना है उससे 100 ग्राम मिक्स करेंगे
- इन सभी वस्तुओ को अच्छे से मिला कर एक कांच के जार में भर दे।
- इसे कांच के जार में 7 दिन तक रखा रहन देने बाद आप इसे छान सकते हो।
- अब आपका हेयर ग्रोथ ऑयल तैयार है, आप इसे रोज़ाना उपयोग कर सकते हैंl
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।