Hair Fall: झड़ रहे बालों के लिए हैं ये घरेलू उपाय

आप भी लगातार झड़ रहे बालों से परेशान हो चुके हैं तो घर की कुछ ऐसी चीजे हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Hair Fall Care: प्रतिदिन 50 से 100 बालों का गिरना आम होता है, इससे ज्यादा बाल टूटकर गिरने लगें तो उसे बालों का झड़ना (Hair Fall) कहते हैं. बालों के इस तरह झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे तनाव, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और जरूरत से ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल. इनमें से किसी कारण के चलते आपके बाल झड़ने लगे हैं तो यहां दिए कुछ घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं. इन्हें आजमाना भी बेहद आसान है. 

बालों के झड़ने के घरेलू उपाय

नारियल का दूध

सिर पर नारियल का दूध आम दूध की तरह ही लगाया जा सकता है. इस दूध में मौजूद पोषक तत्व और विटामिन बालों को बढ़ाने (Hair Fall) में मददगार साबित होते हैं. इस दूध को लगाने के लिए इसे एक कटोरी में निकालें और सिर की मालिश करें. नारियल के दूध को बालों में 15 से 20 मिनट रखने के बाद ही धोएं. आप हफ्ते में एक बार इस दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

करी पत्ते 

खाने में ही नहीं बल्कि बालों में लगाने के लिए भी करी पत्ते (Curry Leaves) अच्छे हैं. विटामिन ए, बी, सी और ई से भरपूर करी पत्तों के इस्तेमाल के 2 सबसे आसान तरीके हैं. पहला तरीका तो यही है कि आप मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर नारियल के तेल में पका लें. इस तेल से सिर की मालिश करें और एक से डेढ़ घंटा सिर पर रखने के बाद धो लें. 
करी पत्ते इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका है कि आप कुछ करी पत्तों को लेकर पीस लें और उन्हें बालों में मास्क की तरह लगाएं. इस पेस्ट को बालों पर 15 से 20 मिनट रखने के बाद धो लें. झड़ते बालों की दिक्कत में इस नुस्खे का अच्छा असर देखने को मिलता है. 

Read More: Hands Tanning: काले हाथ है तो कॉफी का इस तरह कर लें इस्तेमाल, रामबाण नुस्खा है Coffee 

अंडा 

कमजोर बालों का झड़ना (Hair Fall) आम है. अंडे (Eggs) बालों को जरूरी प्रोटीन देते हैं जिससे बाल मजबूत बनते हैं और उनका झड़ना रुकता है. अंडे का पीला भाग या फिर पूरा अंडा लें. इसे बालों पर लगाकर कम से कम 15 मिनट रखने के बाद धो लें. अंडे की बदबू कम करने के लिए इसमें नारियल का तेल भी मिलाया जा सकता है. 

प्याज का रस 

झड़ते बालों का एक पुराना और चर्चित नुस्खा है प्याज का इस्तेमाल. प्याज को घिसकर उसका रस निकालें और उसे बालों में मसाज करते हुए लगा लें. इस रस को लगाने के आधा घंटे बाद सिर धोएं. आप चाहें तो प्याज के रस (Onion Juice) को नारियल के तेल में गर्म करके तेल तैयार कर सकते हैं. इस तेल का इस्तेमाल सिर धोने से पहले हफ्ते में 2 से 3 बार किया जा सकता है. 

Note: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button