Good Sleep Tips: इस दिशा में पैर करके लेटने से रात में आती है अच्छी नींद

आप रात में अच्छी नींद चाहते हैं तो आप वास्तु शास्त्र के उपाय और सोने की दिशा का ध्यान रखना होगा.

Vastu Tips For Good Sleep: काफी लोग ऐसे हैं, जो रात में करवट बदलते रह जाते हैं लेकिन उन्हें नींद (Good Sleep) नहीं आती. वे कई बार इसके लिए बाहर के शोर को जिम्मेदार ठहराते हैं तो कई बार बेड पर लगे गद्दों को. केवल बेड के गद्दे सही कर लेने से ही अच्छी नींद नहीं आ सकती. इसके लिए आपको अपने घर विशेषकर अपने बेडरूम का वास्तु शास्त्र और सोने की दिशा को सही करना बहुत जरूरी होता है.

ईशान कोण में रखें हल्की वस्तुएं
आप रात में अच्छी नींद (Good Sleep) लेना चाहते हैं तो आग से जुड़ी हुई कोई भी चीज घर में दक्षिण- पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए. घर की उत्तर दिशा, जिसे ईशान कोण भी कहते हैं. उसमें हल्की वस्तुएं रखनी चाहिए. इन उपायों से मानसिक शांति मिलती है और नींद अच्छी आती है.

Read More : New Nokia: Nokia ने लॉन्च किया कम कीमत वाला गजब Tablet,

पौधों को रोज पानी देना न भूलें

आपने घर के अंदर पौधे लगा रखे हैं तो उन्हें रोजाना पानी देना न भूलें. ध्यान रखें कि वे किसी भी हालत में सूखने न पाएं. उन पौधों का सूखना घर में अशांति लेकर आता है. इसके साथ ही आप घर में ओवरहेड वाटर टैंक की व्यवस्था दक्षिण पश्चिम दिशा में करवाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. 

कमरों में कांटे वाले गुलदस्ते न रखें

आप अपने घर में जो भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम इस्तेमाल करते हैं. उनका नियमित रूपी से देखभाल करना सुनिश्चित करें. खराब हुई चीजों से दुर्घटना होने की आशंका रहती है. वे मानसिक तनाव को भी बढ़ाती हैं. आप इस बात का भी ध्यान रखें कि घर के किसी भी कमरे में कांटे वाले गुलदस्ते कभी भूलकर भी न रखें. 

दक्षिण दिशा की ओर पैर करके न सोएं

रात को आप अच्छी नींद (Good Sleep) लेना चाहते हैं तो दक्षिण दिशा की ओर भूलकर भी पैर करके न सोएं. ऐसा करने से मन में घबराहट और बेचैनी जैसी दिक्कतें होती हैं. इसके साथ ही बेडरूम में दरवाजे की ओर सिर करके भी नहीं सोना चाहिए. इसके बजाय आप पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर करके सोएं. इससे आपको अच्छी नींद आएगी.

Note: : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Source: Zeenews.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button