GHODADONGRI NEWS: स्वच्छता की शपथ दिलाने के मामले ने पकड़ा तूल, जारी प्रेस नोट भी निकला असत्य।
GHODADONGRI NEWS UPDATE :- घोड़ाडोंगरी में 16 जनवरी मंगलवार के दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत की शपथ की जगह स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अपनी सफाई देने के लिए सीएमओ द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया।
आश्चर्य की बात यह है कि इस प्रेस नोट में दी गई जानकारी भी असत्य निकली है। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत की शपथ नहीं दिलाई गई थी। कार्यक्रम में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के लेटर पैड पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी हुए इस प्रेस नोट में शपथ को लेकर लिखा गया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। विकास संकल्प यात्रा में स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई जाना था, पूर्व में स्वच्छता की शपथ एवं कार्यक्रम समाप्ति पश्चात आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई गई।
CMO द्वारा गलत जानकारी दी
इन शब्दों ने एक बार फिर नगर परिषद CMO ऋषिकांत यादव द्वारा दी गई असत्य जानकारी लोगों के सामने ला दी हैं। नगर परिषद सीएमओ द्वारा जारी किए गए इस प्रेस नोट में दो शपथ लेने की जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में किए गए इस कार्यक्रम में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नगर परिषद CMO द्वारा स्वयं के मुखारविंद से शपथ ग्रहण कराया जा रहा था, जिसमें स्वच्छता के तहत कचरा उठाने को लेकर एकमात्र शपथ दिलाई गई है।
इनका कहना | GHODADONGRI NEWS
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर परिषद घोडाडोंगरी में आखरी में स्वच्छता वाली एक शपथ हुई थी विकसित भारत की शपथ नहीं हुई। :- पीएस दीवान, नायब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी
शपथ एक कराई थी वह भी स्वच्छता कचरा को लेकर कराई गई थी। :-नरेंद्र उईके, चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी
यह भी पढ़े :-POLICE NEWS MP: जानिये पूरा मामला, प्रधान आरक्षक के खिलाफ दबाव बनाने का आरोप।
इस प्रकार के और समाचार पाने के लिए आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपके अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए ” यहाँ क्लिक करें”।