GAU SEWA : गौशाला की बेहतर संचालन के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

GAU SEWA : तीन दशकों से अम्मा कर रही गौसेवा: सारणी क्षेत्र में अम्मा गौशाला में सेवा की प्रतिमूर्ति दिखाई देती बेला यादव के जीवन में गौ सेवा प्रथम और अंतिम लक्ष्य है। पिछले तीन दशकों से गौ माता की सेवा कर रही इस अम्मा को गौशाला संचालन के लिए सरकारी मदद की भी आवश्यकता बन पड़ी है इस गौशाला में तकरीबन 50 गोवंश की सेवा अम्मा कर रही है लेकिन इनकी मौसमी बीमारी के चलते कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है इसी तरह की अन्य समस्याओं के निदान हेतु अम्मा ने सारणी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ज्ञापन देखकर निवारण की मांग की है।

Read More : Haddi Movie Trailer : नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ट्रेलर में दिखा अनोख़ा रूप, फिल्म रहेंगी धांसू

अब अकेली पड़ी अम्मा l GAU SEWA

कुछ वर्ष पहले तक अपने दिवंगत पति के साथ अम्मा गौशाला का संचालन करती थी पति के देहांत के बाद अम्मा अकेली ही गोवंश की देखरेख एक परिवार की तरह कर रही है गायों से अम्मा का रिश्ता देखकर प्रेम और सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति दिखाई पड़ती है अब अम्मा को सरकारी मदद की भी आवश्यकता है उम्मीद है कि प्रशासन और प्रदेश के मुखिया अम्मा की अर्जी पर गौर करेंगे।

Read More : Maruti Swift और Dzire जल्दी ही 35 के माइलेज के साथ आएंगी हाइब्रिड इंजन में

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button