GANJ POLICE: गंज पुलिस ने करीब 2KG गांजा जब्त किया

GANJ NEWS :- थाना गंज पुलिस द्वारा गांजा तस्कर से किया 1 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त ।

GANJ POLICE NEWS TODAY :- पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमान सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री श्रृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज थाना प्रभारी निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले एवं स्टाफ को दिनांक 02/07/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आशीष गोहे उर्फ पप्पी नि.अर्जुन नगर गंज बैतूल का अवैध मादक पदार्थ गांजा ब्रिकी हेतु डिलेवरी के लिये हनुमान मंदिर के पास कलाली हमलापुर आने वाला है।

मुखबिर ने दी थी सूचना

सूचना पर उनि आदित्य करदाते थाना गंज द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंच कर मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से 1.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 32000/- रुपये का पाया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ आरोपी आशिष पिता शंकर गोहे नि अर्जुन नगर गंज बैतूल से जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

घटना का विवरण | GANJ POLICE STATION NEWS

दिनांक 02/07/23 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आशीष गोहे उर्फ पप्पी निअर्जुन नगर गंज बैतूल अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कही डिलिवरी देने जाने के लिए हनुमान मंदिर के पास कलाली हमलापुर आने वाला है। यदि इसे शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो ये कहीं चला जायेगा और अवैध मादक पदार्थ की अफरा तफरी कर देगा ।

बताए गए स्थान मिला व्यक्ति

सूचना पर उनि आदित्य करदाते हमराह स्टाफ के रवाना होकर हमलापुर मंदिर के पास कलाली के पास मुखबीर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंचा जहां एक व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के मिला जो पुलिस को देख कर भागने लगा उक्त व्यक्ति को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा।

यह भी पढ़ें:- Health Tips: देखे शक्कर का यूज़ नहीं करने से कितने सारी परेशानी से छुटकारा मिलेगा

नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आशिष उर्फ पप्पी गोहे पिता शंकर गोहे निवासी अर्जुन नगर गंज बैतूल का बताया एवं उसके पास रखे सफेद रंग के थैले की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 01 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी आशिष उर्फ पप्पी गोहे को गिरफ्तार किया गया है।

इन अधिकारियों की भूमिका रही | GANJ POLICE

आरोपी आशिष पिता शंकर गोहे नि अर्जुन नगर गंज बैतूल के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी.मर्सकोले, उप उनि आदित्य करदाते, प्रआर 179 सीताराम प्रआर 79 मयूर, आर 56 नितिन, आर 534 जसपाल, आर 678 मंतराम की विशेष भूमिका रही।

यह भी पढ़ें :- MURDER BY RETIRED PERSON : जानिए आखिर क्यों रिटायर्ड कर्मी ने अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button