GANESH JI KI AARTI: हे गणराजा तेरी आरती उतारू, आरती उतारू प्रभु शीश नवाऊ।
भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए यह आरती बहुत आसान उपाय हैं, जिसे प्रत्येक भक्त ने अपनाना चाहिए। भगवान शिव और पार्वती के पुत्र को प्रसन्न कर लेने से उनकी कृपा भी प्राप्त हो जाती हैं।
GANESH JI KI AARTI :- हे गणराजा तेरी आरती उतारू, आरती उतारू प्रभु शीश नवाऊ । हे गणराजा तेरी
माता गौरी पिता हैं महेश्वर,-2
दुष्टदालान प्रभु अशुर निकंदन,-2
पल पल प्रभु तेरा रूप निहारु। हे गणराजा तेरी——
सिंदूर-तिलक त्रिपुंड विराजे,-2
डमरू त्रिशूल तेरे हाथ में साजे,-2
फूलों का प्रभु हार पहनाऊ।-2 हें गणराजा तेरी——
चन्दन-चावल बेल की पाती,-2
मोदक लाडू में रूचि अति प्यारी,-2
लड्डूवण का प्रभु भीग लागू।-2 हे गणराजा तेरी——
चार भुजा मुसे की शवारी,-2
लम्बी सुंड छवि सोहत न्यारी,-2.
चरणों में प्रभु तेरे शीश नवाऊ।-2 हे गणराजा तेरी——
रिद्धि-सिद्धि भरपूर कहावे,-2
भक्त तुम्हारे चरणों में शीश नावे,-2
पल-पल प्रभु तेरे चरणों में आऊ।-2 हे गणराजा तेरी——
तुलसी हो दास कहत कर(हाथ)जोड़े,-2
ह्रदय बसाऊ शिव नंदन मोरे,-2
हर पल प्रभु तेरी आरती उतारू।-2 हे गणराजा तेरी——
जो गणराज की आरती उतारे,-2
बसे बैकुंठ अमर पद पावे,-2
पल-पल प्रभु तेरी आरती उतारू।-2 हे गणराजा तेरी——
हे गणराजा तेरी आरती उतारू, आरती उतारू प्रभु शीश नवाऊ। हे गणराजा तेरी ——।
Ganesh Ji Aarti | श्री गणेशाय नमः
इसी प्रकार की आरती (GANESH JI KI AARTI) और टिप्स पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े, व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।