Gajab Police:74 दिन बाद भी 60 से अधिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर,नए कोतवाल की गजब पुलिसिंग।
Gajab Police Betul:-नये साल की शुरुवात मे ही जिले की शांत फ़िजा को बिगाड़ने की कोशिश रमेश गुल्हाने वाले मामले मे दिखाई दी थी घटना के 74 दिन के बाद भी 60 से अधिक आरोपी पोलिस की गिरफ्त से दूर है जिसको लेकर कोतवाल अजय सोनी की कार्य प्रणाली शक के दायरे मे बताई जा रही है।
श्री सोनी ने चर्चा मे बताया की तकरीबन 10 लोगो की मामले मे गिरफ्तारी हुई है वही 25 लोगो की नामजद रिपोर्ट की गई थी अन्य की संख्या 30 से 40 थी इसके बाद नये कोतवाल ने मामले को दबाने की कोशिश की जानकारों की माने जिस तरह से चालान पेश करने मे हिला हवाली की है वह जाँच का विषय हो सकता है पोलिस सूत्रों की माने तो नामजद आरोपीयो से भी कोतवाल ने पूछताछ नही की जिसके चलते अन्य नाम सामने नही आ पाए कुल जमा पोलिसकर्मी की शिकायत के 70 दिन बाद भी 60 से अधिक आरोपी अब तक फरार है।
पोलिस का पंकज प्रेम
इस मामले मे नामजद आरोपी पंकज अतुलकर सहित अन्य खुलेआम घूम रहे है धरना दे रहे इसके बावजुद पोलिस इन्हें गिरफ्तार नही कर पा रही है जिसके पीछे कोतवाल बड़े अधिकारियों का दबाव बताते है जिसके चलते ये सवाल भी उठ रहे है की पोलिस का पंकज प्रेम किस पोलिस कर्मचारी को निपटा ने के लिए पनप रहा है वही कोतवाल आधी अधूरी जानकारी देकर संदेह के घेरे मे है कोतवाल सवालों के जवाब देते हुए असहज दिखाई देते है
यह है पूरा मामला
थाना कोतवाली मे उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हू दिनाक 03/01/2023 को तिलक वार्ड बैतूल निवासी नईम शाह अपनी लडकी की रिपोर्ट करने थाना आया था जो एहतियात के तौर पर थाना प्रभारी महोदय व्दारा मौखिक आदेश से करीबन 10:20 बजे रात्री आरोपी रमेश गुल्हाने की तलाश में तिलक वार्ड पहुंचा था मामला गंभीर होने से वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान थाना प्रभारी महोदय बैतूल श्रीमान एस डी ओ पी बैतूल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, तहसीलदार बैतूल, पटवारी चिल्हाटे एस डी एम के सी परतें, पेशगार जैन, फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित आए थे एवं थाना(Gajab Police) का अन्य रवानाशुदा स्टाफ मौके पर मौजुद था।
यह भी देखे :-Women’s unit camp:महिला इकाई के शिविर का हुआ शुभारंभ।
पीडिता के परिजनो तथा आस पडोस के लोगो से घटना के संबंध मे पूछताछ की जा रही थी तभी उस मोहल्ले के वसीम खान, साजिद खान शेख कलीम शेख जाफर, शेख गुफरान, युनुस खान, फैजान खान, इसराईल खान,अमन शेख, हासिम खान मोहम्मद वसीम, ईबराईम शेख, मो नौसिन, पंकज अतुलकर, आरोपीगण शेख सलमान, बंटी चीरा राजीम कटला आरिफ , शाहरुख का भाई फिरोज, अन्ना उर्फ दादा निवासी कंपनी गार्डन अन्ना आटो वाला निवासी मांग मोहल्ला, अन्नां घोडेवाला, अनस, टंकी शाह निवासी।
Gajab Police
मांग मोहल्ला, समीर फासी खदान वाला एवं अन्य करीबन 30-40 लोग एक राय व एक जुट होकर उत्पात करने की मंशा से आए तथा मामले के आरोपी रमेश गुल्हाने के घर का घेराव करने लगे व गंदी गंदी गालियां देने लगे रमेश के घर में आग लगा दो बोलते हुए उसके घर के सामने रखी मारुति 800 कार तथा स्कूटी को पेट्रोल डालकर जलाने तथा तोड फोड करने की धमकी देते हुए उत्पात करने लगे जिन्हें करीबन दो घण्टो तक जद्दोजहद करते हुए समझाया गया आस पड़ोस के लोगो ने समझाने का हर संभव प्रयास किया किंतु नहीं माने एवं मौजूद पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारियों के साथ हाथ मुक्का से धक्का मुक्की करने लगे।
यह भी देखे :-College News:कॉलेज को भाजपा महाविद्यालय बना दिया,पढ़ाई हो रहीं प्रभावित।
जिससे पुलिस के कुछ कर्मचारी गिर गए गिरने से निरीक्षक अजय सोनी, उपनिरीक्षक रवि ठाकुर आर 654 नितिन दुबे तथा 3-4 अन्य पुलिस स्टाफ को चोटे आई है पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ हाथ मुख्या से धक्कामुक्की करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर बल्वा किए जो आरोपीगण वसीम खान, साजिद खान शेख कलीम शेख जाफर, शेख गुफरान, युनुस खान फैजान खान, इसराईल खान, अमन शेख, हासिम खान, मो वसीम, ईबराईम शेख, मोहसिन, पंकज अतुलकर, आरोपीगण शेख सलमान बटी चीरा राजीम कटला, आरिफ अंधा, शाहरुख का भाई फिरोज, अन्ना उर्फ दादा निवासी कंपनी गार्डन अन्ना आटो वाला निवासी माग मोहल्ला, अन्ना घोडेवाला, अनस, टंकी शाह निवासी मांग मोहल्ला, समीर फांसी खदान वाला एवं अन्य करीबन 30-40 लोग का कृत्य धारा 147, 149, 332, 353, 294 भादवि का अपराध घटित करना पाया जाने से धारा सदर का अपराध(Gajab Police) पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इनका कहना है कि:Gajab Police
7 से 10 लोगों खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है मामला खत्म पर है इसको यहीं खत्म कर आगे कोई कार्यवाही नहीं करेंगे
थाना कोतवाली टीआई अजय सोनी .✍🏻सूर्यदीप त्रिवेदी की कलम से (90392 13004)
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाने के लिए,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करे।