Free Medical Camp: कुनबी समाज महिला संगठन के तत्वाधान में मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस।

निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस कुनबी समाज महिला संगठन के तत्वाधान में हुआ शिविर का आयोजन।

Free Medical Camp Betul :- समाज में बदलाव लाने का काम भी देश के नागरिको के द्वारा ही किया जाना चाहिए ,जिसमे की समाज के लोग बढ़ चढ़के हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमची माती आमची संस्कृति लोणारी कुनबी भगिनी समिति के तत्वावधान में 14 फरवरी मातृ पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष में उड़दन स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क शिविर में पहुंचे बुजुर्गों का संगठन की महिलाओं द्वारा पैर पखार कर सम्मान किया गया।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित शिविर में डॉ.स्तुति धोटे, डॉ.प्रियंका खाड़े डॉ.अर्चना साबले, डॉ.जयश्री अड़लक, डॉ.शिल्पा धोटे, डॉ.गणपत झोड़ ने शिविर में आए मरीजों की बीपी, शुगर, खून की कमी व जांच, कमर-जोड़ों का दर्द, साइटिका सहित अन्य बीमारियों की जांच की एवं मरीजों को जरूरी दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई। इस दौरान पाश्चात्य संस्कृति वैलेंटाइन डे(Free Medical Camp) का विरोध करते हुए मातृ पितृ दिवस मनाने की अपील की।

बुजुर्गों की सेवा का दिया अनुपम उदाहरण | Free Medical Camp For Senior Citizen

कुनबी समाज महिला संगठन की अध्यक्ष रेखा बारस्कर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पाश्चात्य संस्कृति ना अपनाते हुए मातृ पितृ पूजन दिवस मना कर बुजुर्गों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि महिला संगठन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुजुर्गों की सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया(Free Medical Camp) है। इस दौरान बुजुर्गों के साथ भोजन किया गया।

इनके सहयोग से मिली निशुल्क दवाएं | Medicines In Camp

स्वास्थ्य शिविर में वागद्रे इंटरप्राइजेस, अड़लक मेडिकल, सतपुड़ा मेडिकल एवं कमलेश मगरदे का विशेष योगदान रहा। इन मेडिकल दुकान संचालकों के प्रयास से जरूरतमंदों मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई।(Free Medical Camp) इस मौके पर महिला संगठन ने शिविर में सेवाएं देने पहुंचे डॉक्टरों एवं आश्रम संचालक मनोज बिष्ट का सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष बारस्कर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button