FREE HEART DISEASE CHECKUP: जानिए नि:शुल्क जांच एवं परीक्षण शिविर से जुडी पूरी जानकारी

FREE HEART DISEASE CHECKUP IN BETUL :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 एवं 26 मई 2023 को जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में प्रात: 10 बजे से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क हृदय रोग जांच एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों का ECO MACHINE द्वारा परीक्षण किया जायेगा।

FREE HEART DISEASE CHECKUP

भोपाल से आएंगे विशेषज्ञ : FREE HEART DISEASE CHECKUP

शिविर (FREE HEART DISEASE CHECKUP) में सेवाएं प्रदान करने हेतु भोपाल से विषय विशेषज्ञ आयेंगे। जांच एवं परीक्षण के उपरांत चिन्हित बच्चों की मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत सर्जरी कराई जायेगी एवं आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें

शिविर में असुविधा से बचने हेतु बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं बच्चे के पिता का एड्रेस प्रुफ (आधार कार्ड/अन्य पहचान पत्र) तथा बच्चे के चल रहे उपचार से संबंधित दस्तावेज, फाइल आदि साथ लेकर आयें। अधिक जानकारी के लिये आरबीएसके जिला प्रबंधक श्री योगेन्द्र कुमार से मोबाइल नम्बर 9329553382 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :- HEAT STROKE : जानिए भयंकर गर्मी में लू से बचने के लिए क्या हो सावधानियां

CMHO डॉ. सुरेश बौद्ध ने जन्म से 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चों के माता पिता से नि:शुल्क ह्नदय रोग जांच एवं परीक्षण शिविर (FREE HEART DISEASE CHECKUP) का लाभ उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़े :- COLLECTORE BETUL: कलेक्टर ने तीन को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपे

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button