FREE COACHING: देखें कहा मिल रही है UPSC फ्री कोचिंग,जल्दी करे रजिस्टेशन

FREE COACHING FOR UPSC :- जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर आया है। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के नवाचार व संवेदनशील प्रयास और विजन IAS की निर्देशक सुश्री दीपाली चतुर्वेदी की पहल के फलस्वरूप प्रयत्न पहल होने जा रही है। UPSC की तैयारी करने वाले विद्यार्थी वेबसाइट http://www.visionias.in/prayatna/betul/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा और पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी देख सकते हैं। वस्तुनिष्ठ परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

इन जगहों पर हैं केन्द्र

  • जेएच कॉलेज बैतूल, उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल।
  • हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर, हायर सेकेंडरी स्कूल बीजादेही।
  • हायर सेकेंडरी स्कूल चिचोली, हायर सेकेंडरी स्कूल चिरापाटला।
  • उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी, हायर सेकेंडरी स्कूल चोपना।
  • हायर सेकेंडरी स्कूल मुलताई, हायर सेकेंडरी दुनावा।
  • हायर सेकेंडरी स्कूल (सीएम राइज) आमला, हायर सेकेंडरी बोरदेही।
  • उत्कृष्ट विद्यालय प्रभात पट्टन, हायर सेकेंडरी घाट बिरोली।
  • सीएम राइज स्कूल भैंसदेही, हायर सेकेंडरी सावलमेंढा।
  • हायर सेकेंडरी हिड़ली, उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर।
  • हायर सेकेंडरी स्कूल बालक भीमपुर, हाई सेकेंडरी स्कूल नांदा एवं हायर सेकेंडरी स्कूल दामजीपुरा ।

INTERVIEW PROCESS जानकारी अलग से दी जाएँगी

साक्षात्कार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी पृथक से दी जाएगी। किसी भी प्रश्न के समाधान के लिए [email protected] पर मेल कर सकते हैं। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर ही कराए जा सकेंगे। जिले में साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत टॉप 50 चिन्हित विद्यार्थियों को FREE COACHING की सुविधा बैतूल में ही मुहैया हो सकेगी। रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई तक कर सकते हैं।

प्रयत्न विजन द्वारा की जा रही है पहल

प्रयत्न विजन की पहल प्रयत्न विजन IAS ( UPSC सिविल सेवा परीक्षा में शोध और प्रशिक्षण में शामिल दिल्ली स्थित संस्था ) की एक CSR पहल है, जिसके द्वारा विजन I.A.S. देश के विभिन्न राज्यों में सुदूर जिलों तक पहुंचता है और अपने समर्पित साधनों, व्यक्तिगत शिक्षण पद्धति और मेंटरिंग कार्यक्रम से यूपीएससी आप सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण (FREE COACHING) प्रदान करता है।

यह भी पढ़े :-EUROKIDS SCHOOL: यूरोकिड्स स्कूल में 2.50 लाख गबन, F.I.R. दर्ज़

यह कार्यक्रम उन प्रतिभाशाली परंतु अभी तक सफल न हुए उम्मीदवारों पर भी ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता है, जो संसाधनों की कमी और अन्य सामाजिक – आर्थिक बाधाओं के कारण महानगरीय शहरों और उत्कृष्टता के संस्थानों तक पहुंच में सक्षम नहीं हैं।

यह भी पढ़े :-PINK WHATS APP: देखें पिंक व्हाट्सप्प के बारे में क्या कह रहे है एक्सपर्ट

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button