Floor Cleaning: पौछा लगाते वक्त पानी में मिलाएं कुछ चीजें
फर्श को चमकाने के लिए पौछा लगाते वक्त पानी में कुछ चीजें जरूर मिलानी चाहिए।
Floor Cleaning Liquids: घर की रोजाना साफ-सफाई करने के बावजूद भी कुछ चीजें साफ होने के नाम ही नहीं लेती हैं। अब आप फर्श को ही देख लिजिए। हम हर दिन घर में पौछा लगाते हैं, फिर भी कुछ हिस्सों का कालापन जाने का नाम ही नहीं लेता है। इस दिक्कत से बचने के लिए आप पौछे के पानी में कुछ चीजें मिला सकते हैं। इससे फर्श चमक उठता है और नया जैसा भी लगेगा।
पानी में मिलाएं बेकिंग सोडा
घर के अलग-अलग हिस्सों की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा बहुत काम की चीज है। आप फर्श (Floor Cleaning) को चमकाने के लिए भी इसे यूज कर सकते हैं। आपको पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है। इसके बाद आप पूरे घर में पौछा लगाएं और आपको फर्श काफी चमकदार लगेगा। आप ज्यादा बेकिंग सोडा ना डालें। इससे फर्श पर सफेद दाग दिखने लग जाते हैं।
पानी में डालें नेफ्थलीन बॉल्स
फर्श की सफाई के साथ-साथ घर को खुशबूदार बनाने के लिए भी आप नेफ्थलीन बॉल्स यूज कर सकते हैं। पौछे की बाल्टी में आधे घंटे पहले नेफ्थलीन बॉल डालकर रख दें। ऐसा करने से बॉल के ढेर सारे तत्व पानी में मिल जाते हैं जो फर्श को चमाकाने में मदद करते हैं।
Read More : Methi Powder: रात को गुनगुने पानी में मिलाकर खाएं मेथी का पाउडर, मिलेंगे फायदे
सिरका है कमाल की चीज
सिरका एसिडिक होता है। ऐसे में जिद्दी दाग और कालेपन जैसी समस्या से यह आसानी से छुटकारा दिला सकता है। आपको पौछे के पानी में 1 चम्मच सिरका डालना है। ऐसा करने पर भी दाग ना हटे तो आप दाग के ऊपर सिरके की कुछ बूंदे डालें। इससे भी दाग काफी हद तक साफ हो जाते हैं।
नमक और नींबू
इन सभी बिंदुओं के अलावा आप नमक और नींबू को पानी में मिलाकर भी पौछा लगाएंगे तो भी आपको फर्श पहले से ज्यादा साफ लगेंगे। आपको दोनों चीजों को मिलाकर पौछा लगाना है। इसके बाद साफ पानी से पौछा लगाकर सुखने का इंतजार करें। इसके अलावा आप मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग लिक्विड भी फर्श की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।