Mitti Poojan : नेहरू युवा केन्द्र में हुआ ध्वजारोहण साथ ही 554 पंचायतो की मिट्टी का पूजन

Flag hoisting and Mitti Poojan program at Nehru Yuva Kendra Betul : आज दिनांक 15 अगस्त 2023 कार्यालय नेहरू युवा केंद्र प्रांगण बैतूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित हुए माननीय सांसद श्री डी डी उइके जी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय सदस्य श्री ऋषिरा सिह परिहार विशेष योगपीठ हरिद्वार रामनारायण श्रीवास से रिटायर्ड आर्मी की जवान केवल राम यादव की गरिमा में उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ।

Read More : आइए जानते हैं अधिकमास, मलमास और पुरुषौत्तम मास की उत्पत्ति कैसे हुई? और लाभ

554 पंचायतों की मिट्टी हुआ पूजन l Mitti Poojan

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर माननीय सांसद महोदय व अतिथियों द्वारा 10 ब्लॉकों से एकत्रित 554 पंचायतों की मिट्टी का पूजन-अर्चन कर अनावरण किया। इस अवसर पर माननीय सांसद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप इस वर्ष पूरे देश में जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में वह विशेष सहयोग से नेहरू युवा केंद्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश तैयार कर मिट्टी एकत्रित कर हर ब्लॉक से प्रत्येक युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण देश से दिल्ली बुलाया गया है जो कि प्रत्येक ब्लॉक जिला व राज्य से अपने-अपने गांव की मिट्टी वजन लेकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे निश्चित तौर पर यह पहल सराहनीय और प्रशंसनीय है।

Read More : Maruti Suzuki Nexa दे रहा इन 3 कारों पर अगस्त माह ने विशेष ऑफर

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान करें ऐसी शुभकामना प्रस्तुत की इस अवसर पर माननीय श्री ऋषि राज सिंह परिहार जी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आज हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप मेरी माटी मेरा देश जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है प्रश्नीय हो सराहनीय है। इस अवसर पर धनंजय सिंह ठाकुर, तुषार यादव ,राकेश मन्यासे, डालेन्द्र वागद्रे, अंकित मोहकार ,कीर्ति साहू राजेश्वरी ,रामदीन इवने,सीता इग्ले , जितेन्द्र सरियाम , नितीराज ,दुर्गेश डोगरे, गौरीपदम बालापुरे, रामनारायण श्रीवास आदी लोग भी उपस्थित रहे।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button