TEEJ : यदुवंशी महिला समाज ने मनाया तीज का पर्व

Yaduvanshi Mahila Samaj celebrated the festival of Teej : अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा महिला संघ बैतूल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार। बैतूल शहर के जायका रेस्टोरेंट में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े जोर शोर के साथ मनाया गया महिलाओं ने हरी चूड़ियां बिंदी मेहंदी एक दूसरे को देखकर मंगल सौभाग्य की कामना की इस समारोह का आयोजन अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा महिला संघ द्वारा किया गया।

READ MORE : PERIOD PAIN : देखे कैसे करे पीरियड्स के दर्द को कम घरेलू उपाय से

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती निर्मला यादव प्रदेश अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति यादव ने रखी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पूनम यादव सचिव रेखा यदुवंशी सोशल मीडिया प्रभारी ममता यादव उपस्थित थे। अतिथि के रूप में इंदिरा यदुवंशी नीता वराठे उपस्थित रही।

READ MORE : DAILY POOJA RULES: क्या गर्भवती महिला को शिव लिंग स्पर्श करना चाहिए ? शास्त्रों में हैं यह नियम

तीज के अवसर पर ये रहे उपस्थित | Festival of Teej

मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज जिला कार्यकारिणी से श्रीमती सिद्लता महाले एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब महक बेतूल की अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला देशमुख उपस्थित रही। यह अवसर महिलाओं को एक दूसरे से जोड़ने का एक दूसरे के प्रति सौहार्द प्रेम प्रदर्शित करने का अवसर है। सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार से परिपूर्ण होकर उपस्थित रही सावन के गीतों पर झूला झूला गया। तरह-तरह के गेम्स के बीच मस्ती भरे माहौल में कार्यक्रम खानपान के साथ समाप्त हुआ।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button