FASAL BIMA: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीमा रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाई
FASAL BIMA YOJNA :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा निविदा के आधार पर S.B.I. GENERAL INSURANCE COMPANY को न्युक्त किया गया है। खरीफ मौसम 2023 की अधिसूचित फसलों का बीमा ऋणी व गैर ऋणी कृषक स्वयं संबंधित वित्तीय संस्थाओं बैंक (व्यवसायिक, ग्रामीण, सहकारी बैंक) व कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा 31 जुलाई 2023 तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।
प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना | FASAL BIMA RATH
इस संबंध में जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने व प्रचार-प्रसार के फसल बीमा प्रचार रथ को कलेक्ट्रेट से कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री R. G. रजक, लीड बैंक प्रबंधक श्री A. K. सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी गण एवं किसान, फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री राकेश कुमार बैरवा व जिला समन्वयक श्री सचिन कुमार व तहसील प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पोर्टल पर बैंक द्वारा प्रविष्टि किया | FASAL BIMA YOJANA
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ 2023 के लिए अधिकृत पटवारी हल्का अंतर्गत किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए बैंकों द्वारा प्रीमियम जमा किए जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। बैंक द्वारा किसानों के लिए भारत सरकार का फसल बीमा पोर्टल पर बैंक द्वारा समय सीमा में प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है।
प्राकृतिक आपदाओं क्षति पूर्ती के लिए वाहन
उप संचालक कृषि श्री R. G. रजक ने बताया कि बोई गई फसलों की प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितेषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़े तथा गैर ऋणी किसान, BANK, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते है।
इन डॉक्युमेंट्स की आवश्य्कता होंगी
बीमा के लिये आवश्यक दस्तावेज भू-ऋण अधिकार पुस्तिका/बी-1 की छाया प्रति, बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़े :- BLIND MURDER: ग्राम ऐनस मे हुए अंधे कत्ल का 12 घण्टे में खुलासा, रिश्तेदार ही निकले आरोपी
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और आपके अपने FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहाँ CLICK करें”।