FAMILY TIPS : मधुर भाषा बोलने में आर्थिक नुकसान नहीं होता है।

FAMILY TIPS FOR HEALTHY RELATIONSHIP :- आजकल हमारे परिवार संस्कार विहीन होता जा रहे है। इसमें संबंधो में मधुरता कैसे लाई जा सकती हैं हम इस छोटी सी कहानी से समझने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है आपको यह कहानी परिवार को मधुर संबंध स्थापित करने में मदद करेंगी। तो कहानी की सुरुवात होती है एक संत से

नेत्रहीन संत | BLIND SAINT GIVES TIPS FOR A GOOD FAMILY

एक बार एक राजा अपने साथियों के साथ शिकार खेलने जंगल में गया था। वहाँ शिकार के चक्कर में एक दूसरे से बिछड़ गये और एक दूसरे को खोजते हुये राजा ने एक नेत्रहीन संत की कुटिया में पहुँच कर अपने बिछड़े हुये साथियों के बारे में पूछा।

संत ने बताया रास्ता | FAMILY TIPS BY SANT

नेत्र हीन संत ने कहा महाराज सबसे पहले आपके सिपाही गये हैं, बाद में आपके मंत्री गये, अब आप स्वयं पधारे हैं। इसी रास्ते से आप आगे जायें तो मुलाकात हो जायगी। संत के बताये हुये रास्ते में राजा ने घोड़ा दौड़ाया और जल्दी ही अपने सहयोगियों से जा मिला और नेत्रहीन संत के कथनानुसार ही एक दूसरे से आगे पीछे पहुंचे थे।

नेत्रहीन होते हुए भी रास्ता कैसे बताया

यह बात राजा के दिमाग में घर कर गयी कि नेत्रहीन संत को कैसे पता चला कि कौन किस ओहदे वाला जा रहा है। लौटते समय राजा अपने अनुचरों को साथ लेकर संत की कुटिया में पहुंच कर संत से प्रश्न किया कि आप नेत्रविहीन होते हुये कैसे जान गये कि कौन जा रहा है, कौन आ रहा है?

आदमी की हैसियत ज्ञान से नहीं संस्कार से मिलते हैं

राजा की बात सुन कर नेत्रहीन संत ने कहा महाराज आदमी की हैसियत का ज्ञान नेत्रों से नहीं उसकी बातचीत से होती है। सबसे पहले जब आपके सिपाही मेरे पास से गुजरे तब उन्होंने मुझसे पूछा कि ऐ अंधे इधर से किसी के जाते हुये की आहट सुनाई दी क्या? तो मैं समझ गया कि यह संस्कार विहीन व्यक्ति छोटी पदवी वाले सिपाही ही होंगे।

यह भी पढ़े :-BHEDIYE KI KAHANI: नीले भेड़िये की कहानी और सिख।

जब आपके मंत्री जी आये तब उन्होंने पूछा बाबा जी इधर से किसी को जाते हुये….. तो मैं समझ गया कि यह किसी उच्च ओहदे वाला है, क्योंकि बिना संस्कारित व्यक्ति किसी बड़े पद पर आसीन नहीं होता। इसलिये मैंने आपसे कहा कि सिपाहियों के पीछे मंत्री जी गये हैं।

यह भी पढ़े :- Society Building Tips: एक बेहतर समाज निर्माण के लिए इन टिप्स को फॉलो करें ।

जब आप स्वयं आये तो आपने कहा सूरदास जी महाराज आपको इधर से निकल कर जाने वालों की आहट तो नहीं मिली तो मैं समझ गया कि आप राजा ही हो सकते हैं। क्योंकि आपकी वाणी में आदर सूचक शब्दों का समावेश था और दूसरे का आदर वही कर सकता है जिसे दूसरों से आदर प्राप्त होता है। क्योंकि जिसे कभी कोई चीज नहीं मिलती तो वह उस वस्तु के गुणों को कैसे जान सकता है।

FAMILY TIPS AND HEALTHY RELATIONSHIP | कहानी सार

दूसरी बात यह संसार एक वृक्ष स्वरूप है- जैसे वृक्ष में डालियाँ तो बहुत होती हैं पर जिस डाली में ज्यादा फल लगते हैं वही झुकती है। इसी अनुभव के आधार में मैं नेत्रहीन होते हुये भी सिपाहियों, मंत्री और आपके पद का पता बताया अगर गलती हुई हो महाराज तो क्षमा करें।

राजा संत के अनुभव से प्रसन्न हो कर संत की जीवन व्रत्ति का प्रबंन्ध राजकोष से करने का मंत्री जी को आदेशित कर वापस राजमहल आया।

शिक्षा | TEACHINGS FROM STORY

आजकल हमारे परिवार संस्कार विहीन होता जा रहे है। थोड़ा सा पद, पैसा व प्रतिष्ठा पाते ही दूसरे की उपेक्षा करते हैं, जो उचित नहीं है। मधुर भाषा बोलने में किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं होता है। अतः मीठा बोलने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए l

यह भी पढ़े:- GOOD BEHAVIOR: पढ़े रोचक कहानी कैसी सांप ने राजा को जीवित छोड़ दिया।

इसी तरह की प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक, धार्मिक और मनोरंजक कहानियां पढऩे के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button