EYES BEAUTY TIPS : आँख के नीचे बने काले घेरो को मिटाये घर की इस वस्तु से
In today's time, dark circles are formed under the eyes of everyone, the main reasons for this are using more mobiles, lack of sleep, tension, excess tension etc.
EYES BEAUTY TIPS FROM HOME ITEM : आज-कल की भागदौड भरी जिंदगी में हम लोग अपने शरीर पर ध्यान ही नहीं दे पाते है। जिससे हमारे शरीर में काफी असर दिखाई देने लगता है और सबसे ज्यादा असर तो हमारे चेहरे पर दिखाई देता है। हमारी आंखें बया कर देती है की हम हमारे शरीर का कितना ध्यान रखते है। कहते है आपकी ऑंखें आपकी जुबान से ज्यादा दिलो की बात कहती है और समझती है। लेकिन यही ऑंखें जब काले घेरो में छुप सी जाती है तो हमे अच्छा नहीं लगता है।
आंख के नीचे बने काले घरे हमारे चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है। आज के समय में सभी के आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते है इसके मुख्य कारण अधिक मोबाइल चलाना, नींद नहीं होना, टेंशन का होना, तनाव अधिक होना आदि है परन्तु इसे भी दूर करने के लिए आपके ही रसोई में कुछ ऐसे ही वस्तु है जिससे आप इन काले घेरो को हटा सकते हो।
आंख के काले घेरो को हटाने के टिप्स | EYES BEAUTY TIPS FROM HOME ITEM
ककड़ी ( cucumber slices )
डॉक्टर के अनुसार कड़की में बहुत सारे ऐसे गुण पाये जाते है जो की आपके स्वास्थ्य को तंदरुस्त बनाते है। ऐसे में जब आप ककड़ी के टुकड़े को अपनी बंद आँखों पर रखेंगे तो ये टुकड़े धीरे धीरे आँखों में छुपी गर्मी को बाहर करेंगी और गर्मी कम होने से आँख के निचे के काले घेरे ख़तम हो जायेंगे। कड़की से आपके आँखों की सूजन भी कम होती है।
टमाटर ( Tomato )
अब आप सोच रहे होंगे की टमाटर तो सब्जी बनाने के काम आता है लेकिन टमाटर आपके चेहरे को काफी खूबसूरत भी बनता है। अगर आप टमाटर के रस में नीबू की कुछ बुँदे मिलाकर 10 मिनट के लिए फेस पर लगाते हो तो ये आपके फेस के साथ साथ आंख के निचे से भी कालापन हटा देते है। टमाटर में एंटीआक्सीडेंट तत्व पाए जाते है जो की त्वचा का रंग साफ करते है।
आलू ( Potato ) | EYES BEAUTY TIPS FROM HOME ITEM
आलू के टुकड़े भी ककड़ी के टुकड़े जैसे ही काम करता है और ठंडक बनाये रखता है। आपके पास जो आसानी से उपलब्ध हो आप उसका उपयोग करके काले घेरो से छुटकारा पा सकते हो।
दूध और हल्दी ( milk and turmeric )
हमसे बहुत लोग इसका उपयोग जानते होंगे ही हल्दी और दूध का मिश्रण हमारी त्वचा को खूबसूरत बनता है। आप थोड़े दूध में एक चुटकी हल्दी मिला कर अपने आंख के नीचे में 10-15 मिनट के लिए लगा कर धो ले ये मिश्रण आपके काले घेरे बहुत जल्दी कम करेंगा।
इन सभी उपायों के साथ साथ आप थोड़ा समय निकल कर रोज व्यायाम करे आपकी सुन्दरता इसी में छुपी हुई है। खुद को मोबाइल से दूर रख कर परिवार को समय दे। परेशानी आने पर उससे ज्यादा लोड नहीं ले कर सावधनी से हल करे।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।