Engineer and architect meeting – बैतूल में JK TMT की इंजीनियर और आर्किटेक्ट की मीटिंग संपन्न
Engineer and architect meeting – जीके टीएमटी की इंजीनियर और आर्किटेक्ट की मीटिंग गुरुवार रात होटल लेवल 3 में संपन्न हुई। जिसमें इंजीनियर आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मदान, वरिष्ठ इंजीनियर किशोर बालापुरे और राकेश त्रिवेदी, कांट्रेक्टर गौरव किलेदार एवं अभिषेक किलेदार के अलावा जिले के करीब 42 से अधिक युवा इंजीनियर और आर्किटेक्ट शामिल हुए। मीटिंग के प्रारंभ में जीके टीएमटी के एसिस्टेंस वाइस प्रेसिडेंट राजेश भंडारी ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए बताया कि जीके टीएमटी के 22 वर्ष के सफर में सभी इंजीनियर और आर्किटेक्ट का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने जीके टीएमटी की क्वालिटी को परखा और सराहा है।
JK TMT Engineer and architect meeting
जीके टीएमटी का अप्रूवल सरकार के बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे एमईएस, इंडियन रेलवे, नेशनल हाइवे, मेट्रो रेलवे समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में मिल रहा है। इंटीग्रेटेड प्लांट होने से सरकार और प्राइवेट कंपनी के बड़े बड़े प्रोजेक्ट में भी जीके टीएमटी को भी प्राथमिकता से मान्यता मिली हैं। श्री भंडारी ने इंजीनियर और आर्किटेक्टों से रायपुर प्लांट का भ्रमण करने का आग्रह किया ताकि वे प्रत्यक्ष अपनी आंखों से यहां कही बातों को देख सके। जीके टीएमटी के सीनियर मैनेजर वरुण शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि कैसे जीके टीएमटी सबसे बेहतर क्वालिटी का रॉ मटेरियल का उपयोग करते हुए सबसे बेहतर टीएमटी का उत्पादन करती है। एनएबीएल अप्रूव लैब जीके टीएमटी के प्लांट में स्थापित है जो कि अपने आप में एक मिल का पत्थर साबित हो रही है।
Read More : HEART ATTACK IN KIDS: क्या अभिभावक 4-6 वर्ष में बच्चो को DOCTOR, ENGINEER, IAS, IPS देँगे ?
JK TMT लोगों की पहली पसंद
जीके टीएमटी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा,उत्तरप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में लोगों की पहली पसंद बनते जा रही है। आने वाले समय में जीके टीएमटी पूरे भारत में ग्राहको तक अपनी पहुंच बना सकेगी। जीके टीएमटी के डिस्ट्रीब्यूटर मनीष सांघी रायपुर ने बताया कि कैसे जीके टीएमटी अपने आपको समय के साथ नई नई टेक्नोलोजी का उपयोग कर हमेशा अपडेट करते हुए अपनी क्वालिटी को दूसरों से बेहतर बनाती है । जीके टीएमटी कंपनी के बैतूल में दस वर्षों से मध्यप्रदेश के नंबर वन डीलर शिव शक्ति स्टील के संचालक विवेक ( अतीत ) अग्रवाल ने सभी से उत्तम क्वालिटी के जीके टीएमटी सरिया उपयोग करने का अनुरोध किया।
कंपनी के अन्य डीलर भारतीय ट्रेडिंग बैतूल के अमित ( बॉबी ) जैन और युवराज एंटरप्राइज़ चिचोली ने भी संबोधित कर मिले सहयोग पर धन्यवाद दिया। मीटिंग के दौरान हुए खुले संवाद पर सभी इंजीनियर और आर्किटेक्टों ने जीके टीएमटी के प्रयासो की मुंक्त कंठ से सराहना की। पारिवारिक माहौल में हुई मीटिंग के समापन पर जीके टीएमटी के एरिया सेल्स मैनेजर महेंद्र सूर्यवंशी ने सभी उपस्थितों के प्रति धन्यवाद दिया।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।