Earthquake In Turkey: तुर्की में आया भूकंप, बचाव कार्य जारी
Earthquake In Turkey
Earthquake In Turkey: सोमवार को तुर्की में आए भूकंप में अभी तक 1800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भूकंप की तीव्रता 7.8 आंकी गई थी. इस भूकंप को तुर्की के इतिहास का दूसरा सबसे भयानक भूकंप में से एक बताया जा रहा है. तुर्की के अलग-अलग इलाकों में भूकंप से हुए नुकसान के बाद राहत औऱ बचाव का कार्य जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय और एक स्थानीय अस्पताल के अनुसार, सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के साथ-साथ तुर्की समर्थक गुटों के कब्जे वाले उत्तरी क्षेत्रों में कम से कम 245 लोग मारे गए, यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है.
Also Read: Garud Purana Upay: ज्यादा पैसे कैसे कमाए गरुड़ पुराण में है उपाय ?
तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआट ओकटे ने जानकारी देते हुए बताया देश के दक्षिण पूर्व में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की में कम से कम 284 लोगों की मौत हो गई, उन्होंने कहा कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. ओकटे ने कहा कि तुर्की के सबसे बड़े भूकंपों में से एक में 2,300 से अधिक लोग घायल हो गए।
वीडियो तुर्की में सनलीउर्फा प्रांत का बताया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि सनलिउफ़ा में 16 और उस्मानिया में 34 संरचनाएं ढह गईं हैं. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इमारत ढही उस दौरान उसके अंदर कोई था या नहीं. इलाके में फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.
Earthquake In Turkey Rescue
सर्दियों के बर्फ़ीले तूफ़ान से रेस्क्यू में बाधा आ रही थी क्योंकि प्रमुख सड़कें बर्फ से ढकी हुई हैं.भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई में आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया.
इसका केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है. ये इलाक़ा ग़जिएनटेप के पास है. इस इलाक़े की आबादी क़रीब 20 लाख है जिसमें पांच लाख सीरियाई शराणार्थी हैं. आशंका जताई जा रही है कि भूकंप से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुक़सान हो सकता है.