EAR WAX : देखें किस तरह आसानी से कान के मैल को साफ किया जा सकता है
If there is dirt in the ear, then you will hear a ringing sound in the ear, as well as the outside sound will start coming less and there will be pain in the ear as well as itchiness.
Ear Wax Cleaning Tips : हमारे कानो में मैल रहना आम बात है इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत है। वैसे तो कान में ज्यादा मैल नहीं जमा नहीं होता है लेकिन किसी कारण से हो गया हो तो उसे आप किसी भी लकड़ी, माचिस की तीली या चाबी से निकालने की कोशिश न करे क्योकि इससे आपके कान के अंदर जख्म बनने की संभावना होती है और साथ ही आपके कान के अंदर के पर्दे को भी लगने का डर हो सकता है और ये बाद एक बड़ी समस्या का रूप ले सकता है।
अगर आपको ऐसे लग रहा है की आपके कान में मैल है तो आपको कान में रिंग जैसे आवाज आएँगी साथ ही बाहर की आवाज भी कम आने लगेंगी और कान में दर्द होगा साथ ही खुजली जैसे होने लगेगा। ये लक्षण हो तभी आप उससे निकलने की कोशिश करे।
कान का मैल निकालने के आसान तरीके | Ear Wax Cleaning Tips
ड्रॉप डाले ( Earwax Drop )
कानों को साफ करने के लिए ईयरवैक्स ड्रॉप का उपयोग करना बहुत ही आसान तरीका है इससे कान के अंदर का मेल सॉफ्ट हो जाता है और सॉफ्ट हो कर आसानी से बाहर की तरफ आने लगता है जिससे आप एअर स्टिक से आसानी से निकाल सकते हो। यह सेफ होता है। इससे कम से कम 5 -7 दिन तक कान में डालिए जिससे पूरा कान का मैल साफ हो जायेंगा।
बेकिंग सोडा ( Baking soda )
कान के मैल को निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हो, उसके लिए आधा टी स्पून बेकिंग सोडा को करीब आधे कप गुनगुने पानी में मिलाकर उसे एक ड्रॉपर बोतल में रख लें। इसके बाद इसे एक टाइम में 5 से 10 ड्रॉप कान में डालें। उसके एक घंटे बाद साफ पानी से कान को अच्छे से धोकर साफ कर लें। यह एक ईयरवैक्स ड्रॉप की तरह काम कारेगा।
READ MORE : THAKUR JI STORY: भक्त के बस में हैं भगवान, ठाकुर जी के प्रेरक प्रसंग
रुई ( कपास ) के फाहे ( cotton swabs )
आप रुई के फाहे का उपयोग कान के बाहरी भाग को साफ करने के लिए कर सकते है। इसके साथ ही आप किसी गर्म पानी से गीले कपड़े से कान के बाहरी भाग को साफ कर सकते हो। इसमें यह ध्यान रखें कि रुई के फाहे को कभी भी कान में नहीं डालें क्योकि इससे गंदगी अंदर जा सकती है। कान को साफ करते समय सतर्कता बरतनी चाइये।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।