Dum Aloo Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल दम आलू रेसिपी, जाने विधि

दम आलू, Dum Aloo

Dum Aloo Recipe: आलू की सब्जी का अपना ही अलग स्वाद होता है। लेकिन दम आलू का टेस्ट नॉर्मल साधारण आलू की सब्जी से थोड़ा अलग होता है। इसमें डीप फ्राई किए आलू को आप इलायची, मसाला पेस्ट और दही में डालकर बनाया जाता है। अचानक घर आए मेहमानों को भी आप इस स्वादिष्ट सब्जी को बनाकर खिला सकते हैं।

दम आलू की सामग्री

  • 1/2kg आलू
  • तेल
  • पानी
  • 1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 2 ½ टी स्पून गरम मसाला
  • 2 टी स्पून सौंठ
  • 1 टी स्पून सौंफ पाउडर
  • 2 हरी इलायची
  • 2-3 टेबल स्पून दहीनमक

Read More : Hanuman Chalisa :राम भक्त श्री हनुमान जी चालीसा

Dum Aloo बनाने की वि​धि

  • आलू के पीस को आधा करके काट लें। तेल में डीप फ्राई करके साइड रख दें।
  • कांटे या टूथपिक से आलू में छेद कर लें। साइड रख दें।
  • एक कटोरी में सभी सूखे पाउडर मसाले डालें। पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • एक पैन में तेल गर्म करके इलायची डालें।
  • इसमें पेस्ट डालकर चार से पांच मिनट के लिए चलाएं। इसके बाद इसमें आलू मिलाएं। साथ ही दही डालें।पांच मिनट के लिए ढक कर पकाएं।
  • चावल के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

दम आलू को कैसे सर्व करें

इसे आप तंदूरी रोटी और लच्छा परांठे के साथ भी सर्व कर सकते हैं। इतना ही नहीं सर्व करते वक्त आप हरे धनिए से गार्निश करें और थोड़ी क्रीम भी डाल सकते हैं।

Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button