Dream Science: सपने में घुड़सवार देखने का क्या है संकेत
स्वप्न विज्ञान में सपनों को भविष्य के संकेत के तौर पर लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है. ये सपने हर बार कोई न कोई ऐसा संकेत दे रहे होते हैं, जिनका अर्थ होता है- या तो आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है अथवा कुछ बुरा.
Dream Astro Science: एक स्वप्न छवियों, विचारों, भावनाओं और संवेदनाओं का एक क्रम है जो आमतौर पर निद्रा के कुछ चरणों के दौरान मन में अनैच्छिक रूप से होता है। मनुष्य प्रति रात लगभग दो घंटे स्वप्न देखने में व्यतीत करता है, और प्रत्येक स्वप्न लगभग 5 से 20 मिनट तक रहता है, यद्यपि स्वप्न देखने वाले को यह स्वप्न इससे कहीं अधिक लंबा लग सकता है।
ज्योतिष शास्त्र में सपनों (dream) को लेकर कई उपाय भी बताए गए हैं, जिसे करके आप ऐसी चीजों से छुटकारा भी पा सकते हैं कि आपके साथ कुछ भी अहित न हो. माना जाता है कि नींद में आने वाले ख्वाबों का अपना एक अर्थ होता है. स्वप्न विज्ञान में सपनों को भविष्य के संकेत के तौर पर लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है.
Read More : Pandit Ji Remedy: प्रदीप मिश्रा के सोमवार के कुछ उपाय
सपने में घुड़सवार देखने का क्या है संकेत
घुड़सवार जब भी चलता है तो उसका निश्चित गंतव्य स्थान होता है. इसलिए सपने में घुड़सवारी करते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है. इसका सकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है. यह संकेत देता हैं कि आप अपने लक्ष्य प्राप्ति की राह पर चल रहे हैं और जल्दी ही आपको सफलता मिलने वाली है.
सपने में फटा हुआ जूता देखने का क्या है संकेत
सपने (Dream) में फटा हुआ जूता देखना शुभ संकेत नहीं है. यह संकेत दे रहा है कि आप किसी गलत कार्य में लिप्त हैं. जिसका परिणाम आपके जीवन में उथल पुथल मचा देगा. जूते का संबंध शनि से है. इसलिए आपको शनि का कोपा वहन करना पड़ सकता है. ऐसे सपने कुल और संपत्ति का नाम करने के योग बनाते हैं, इसलिए आप गलत कामों से दूर रहने का प्रयास कीजिए.
Note: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.source: zeenews.india.com