DRAMA WORKSHOP: 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का हुआ समापन,पढ़े पूरी खबर

DRAMA WORKSHOP BETUL :- नाट्य से होकर गुजरती नैतिक विकास की नींव, 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का हुआ समापन, अतिथियों ने बच्चों को दी रोचक जानकारी।

DRAMA WORKSHOP NEWS :- आरंभ थिएटर ग्रुप और स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप द्वारा आयोजित 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का 5 जून को सफलता पूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रंगकर्मी दिनेश जोसफ, अशोक टेकाम, संगीत जगत से जितेंद्र राठौर, शब्द संस्था से नरेंद्र ठाकुर, फ़िल्म जगत से आशुतोष दुबे उपस्थित रहे। समापन अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को रोचक जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि नाटकीय गतिविधि सबसे लोकप्रिय और रोमांचक क्षेत्रों में से एक है।

DRAMA WORKSHOP HINDI NEWS

नाट्य गतिविधि भावनाओं, अनुभवों और भावनात्मक खोजों के विकास का एक अटूट स्रोत है, नायक अच्छे और बुरे के प्रति अपने दृष्टिकोण को व्यक्त करता है। अतिथियों ने कहा कि नैतिक विकास की नींव एक नाट्य से होकर गुजरती है।

रंगमंच से सिखने की भावना विकसित करना है उद्देश्य

इंदिराकला संगीत विश्विद्यालय से थियेटर में मास्टर डिग्री प्राप्त सोनू कुशवाहा ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चो में रंगमंच और खेल-खेल में सीखने की भावना का विस्तार करना था। अब वर्कशाप के बाद भी ये नॉर्मल थियेटर के रूप में कक्षा संचालित होती रहेगी।

‘ ये भी सच हैं ‘ का भी मंचन हुआ | DRAMA WORKSHOP COMPLETED

वर्कशॉप के समापन में नाटक ‘ ये भी सच हैं ‘ जिसके लेखक और निर्देशक मनमोहन कासदे हैं एवं सहयोगी निर्देशक के रूप में साहिल खान और बच्चो द्वारा इंप्रोवाइजेशन और एक गोंडी डांस की प्रस्तुति दी गई। इस 15 दिवसीय कार्यशाला में संगीत प्रतिष्ठा भारद्वाज ने सिखाया। इंद्रकला संगीत विश्विद्यालय से एमए थिएटर सोनू कुशवाहा बैतूल और बीपीए थियेटर मनमोहन कासदे कोदारोटी, बैतूल से साहिल खान, जय खातरकर, सेलगांव से नीरज कुम्भारे और राजेश कवड़े लोकनृत्य प्रशिक्षण दे रहे थे।

यह भी पढ़े :-ELECTRICITY PRODUCTION RECORD:सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी ने बनाया नया रिकॉर्ड

सभी बच्चों का बहुत सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संदीप कौशिक ने किया। वर्कशॉप के इन पंद्रह दिनों में PHYSICAL EXERCISE, MEDITATION, VOICE AND SOEECH ACTING SKILLS, IMPROVISATION, FOLK DANCE सिखाया गया। स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के प्रमुख अक्षय तातेड द्वारा थिएटर के सभी कलाकारों को T- SHIRT दी गई और भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

स्वच्छता पर बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक | STREET DRAMA WORKSHOP

15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न विषयों पर नाटक की बारीकियों सिखाई गई। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 34 बच्चों ने नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर शाम 6 बजे लल्ली चौक पर स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक करते हुए जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। वहीं बच्चों में भी नाटक के प्रति उत्साह की भावना जागृत हुई है।

यह भी पढ़े :-VIDHANSABHA BETUL:महाजनसंपर्क अभियान को लेकर विधानसभा बैतूल की बैठक संपन्न

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button