Dr. Vijeta Choubey : माँ ही बच्चों की प्रथम गुरु
मातृशक्ति जागरण मंच ने मनाया स्थापना दिवस बड़ी संख्या में मात्रशक्तियां एवं अनुषांगिक संगठन की बहनें हुई शामिल
Dr. Vijeta Choubey : मातृशक्ति जागरण मंच ने अपना स्थापना उत्सव 17 फरवरी शनिवार को सामूहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का आयोजन किराड़ समाज मंगल भवन में किया गया जहाँ बड़ी संख्या में मात्रशक्तियां एवं बहनें शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डॉ विजेता चौबे दीदी (Dr. Vijeta Choubey), डॉ सुषमा सोनी दीदी समेत मुख्य वक्ता हर्षिता मानकर दीदी, मातृशक्ति जागरण मंच की नर्मदापुरम विभाग संयोजिका वंदना कुंभारे दीदी, जिला संयोजिका बहन कविता साहू द्वारा माँ भारती, माता सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया।
Read More : Business Tips : छोटे व्यवसायों के लिए 5 महत्वपूर्ण रणनीतियाँ
बतौर मुख्य अतिथि डॉ विजेता चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माँ ही बच्चों की प्रथम गुरु होती है। बच्चों में अच्छे संस्कार माँ ही डालती है। उन्होंने परिवार और समाज मे मातृशक्ति की अहमियत और दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीँ बतौर मुख्य वक्ता बहन हर्षिता मानकर ने कार्यक्रम में विस्तार से परिवार, समाज और देश मे मात्रशक्तियों की भूमिका पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि माताएं परिवार की धूरी हैं जिनके इर्दगिर्द ही सभ्यता और संस्कृति पनपती है, जो परिवार में अच्छे संस्कार डालने के साथ साथ सभ्य समाज का निर्माण करने में सहायक है।
Dr. Vijeta Choubey
कार्यक्रम को मातृशक्ति जागरण मंच की विभाग प्रमुख वंदना कुंभारे दीदी, चिकित्सा श्रेणी विभाग प्रमुख डॉ सुषमा सोनी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर संगठन के विस्तार हेतु मातृशक्ति जागरण मंच और अनुषांगिक संगठनों का पुनर्गठन किया और ऊर्जावान बहनों की पुनर्नियुक्ति व नवनियुक्ति कर उन्हें दायित्व सौंपे। जिनमे मातृशक्ति जागरण मंच की नर्मदापुरम विभाग संयोजिका वंदना कुंभारे दीदी द्वारा डॉ विजेता चौबे प्राध्यापिका श्रेणी विभाग प्रमुख, डॉ सुषमा सोनी चिकित्सा श्रेणी विभाग प्रमुख, शारदा जायसवाल तरुणी आयाम विभाग प्रमुख, प्रीति बाथरी किशोरी आयाम विभाग प्रमुख, शीला वराठे शिक्षिका श्रेणी विभाग प्रमुख, नीतू चढोकर अधिवक्ता श्रेणी विभाग प्रमुख, कृष्णा अमरुते गृहणी आयाम विभाग प्रमुख के पद पर मनोनयन किया गया।
Read More : Singhade Ka Achar : क्या अपने भी खाया है सिंघाड़े का अचार, नहीं तो देखे रेसिपी और फायदे
वहीं नर्मदापुरम विभाग संयोजिका वंदना कुंभारे दीदी और सभी अनुषांगिक संगठनों की विभाग प्रमुखों की अनुमति से मातृशक्ति जागरण मंच की जिला संयोजिका बहन कविता साहू ने योगिता रघुवंशी सह संयोजिका, सीमा सिंह राजपूत गृहणी आयाम जिला प्रमुख, रेखा बारस्कर व कल्पना तरुड़कर सह प्रमुख, तूलिका पचौरी तरुणी आयाम जिला प्रमुख, शिल्पा महाते व प्रीति साहू सह प्रमुख, संगीता अवस्थी किशोरी आयाम जिला प्रमुख, रामेश्वरी साहू व रीता रैकवार किशोरी आयाम जिला प्रमुख, मनोरमा भारद्वाज शिक्षिका श्रेणी जिला प्रमुख, यशोदा बारस्कर सहप्रमुख, कृष्णि रघुवंशी प्राध्यापिका श्रेणी जिला प्रमुख, निहारिका भावसार सह प्रमुख, डॉ अरुणा चौहान चिकित्सा श्रेणी जिला प्रमुख, डॉ सुजाता सिंग सहप्रमुख, लीना धोटे अधिवक्ता श्रेणी जिला प्रमुख, आरती शुक्ला सहप्रमुख, मीनाक्षी वर्मा को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
शहर कार्यकारिणी में साक्षी शर्मा बैतूल नगर प्रमुख
चंद्रकला साहू व माधुरी पंवार सहप्रमुख, ममता कुबड़े गृहणी आयाम नगर प्रमुख, उर्मिला निमया व संगीता सोनी सहप्रमुख, मीना खंडेलवाल तरुणी आयाम नगर प्रमुख, प्रमिला धोटे व नीलम कवड़े सहप्रमुख, चंद्रप्रभा चौकीकर किशोरी आयाम नगर प्रमुख, संगीता राठौर व प्रिया सोनारिया सहप्रमुख, संगीता घोड़की शिक्षिका श्रेणी नगर प्रमुख, तरुणेश साहू व संगीता सिसोदिया सहप्रमुख, पल्लवी सारस्वत अधिवक्ता श्रेणी नगर प्रमुख, शीतल डढोरे को सह प्रमुख मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त सभी बहनों ने उन्हें सौंपे गए दायित्व को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से निभाने की बात कही और अपने वरिष्ठों का आभार प्रकट किया। स्थापना उत्सव कार्यक्रम मातृशक्ति जागरण मंच, विभाग और जिले के अनुषांगिक संगठनो की अध्यक्ष बहनों समेत मात्रशक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अंत मे कार्यक्रम में शामिल हुई सभी मात्रशक्तियों का मातृशक्ति जागरण मंच ने आभार प्रदर्शन किया।
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।