White and Yellow Line : क्या आप जानते हो रोड पर बनी सफ़ेद और पीली लाइन का मतलब

We are unable to pay attention to road safety rules. We transport our vehicles on the road daily, but some of us do not even know what the white and yellow lines on the road mean?

White and yellow line on the road : आज के समय में छोटे-छोटे गांव से ले कर बड़े से बड़े शहरों में सड़क की सुविधा होने लगी है। सरकार द्वारा दिनों-दिन सड़क व्यवस्थाओ में सुधार कार्य कराया जा रहा है लेकिन दुर्घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही है क्योकि इसका प्रमुख कारण यह है की हम लोग सड़क सुरक्षा नियमो पर ध्यान ही नहीं दे पाते है। हम डेली सड़क परअपने वाहनों से परिवहन करते है किन्तु हमसे कुछ लोगो को यह भी नहीं पता है की सड़क पर यह सफ़ेद और पीली रेखाओ का क्या मतलब है?

बहुत से लोग सड़क सुरक्षा नियमो को जानते भी है और मानते भी है। जो लोग इन दोनों रेखाओ का मतलब नहीं जानते है वो लोग भी आगे का लेख पढ़ का जान जायेंगे। हम सभी को सड़क सुरक्षा नियमो का ज्ञान होना जरुरी है और पालन करना भी बहुत जरुरी है जिससे की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

देखे सफ़ेद और पीली लाइन का मतलब

सीधी सफेद व पीली लाइन ( Straight White And Yellow Line )

सड़क पर अगर दो सीधी सफेद व पीली रेखाओं दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आप अपनी खुद की लेन में चलते रहें, इस लाइन को पार न करें। आप किसी भी वाहन को इस एरिया में ओवरटेक नहीं कर सकते हैं, लेकिन, आप किसी बाधा या दुर्घटना से बचने के लिए या सड़क से बाहर जाने के लिए इस लाइन को पार कर सकते है। इस सीधी सफेद व पीली लाइन को बैरियर लाइन भी कहते है।

READ MORE : Gayatri Mantra: देखे क्या है गायत्री मंत्र और इसका महत्व

टूटी हुई पीली व सफेद रेखा ( Broken Yellow And White Line )

यदि आपको सड़क पर एक सफेद व पीली रेखा दिखाई देती है, लेकिन टुकड़ों में तो समझ लें कि आपको टूटी हुई सफेद व पीली लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति है। आप इन रेखाओ से किसी वाहन को ओवरटेक भी कर सकते हो , लेकिन सावधानी के साथ।

डबल सफेद लाइन ( Double White Line )

आपको सड़क पर दो सफेद रेखाऐ एक साथ दिख रही है तो इसका मतलब है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसमें चले। आपको दूसरी लेन पर जाने की ज़रूरत नहीं है। यह लाइन जहाँ तक बनी है वहाँ तक आप किसी भी तरह के वाहन को पार नहीं कर सकते हो।

READ MORE : Saanp Kenchuli: सांप की केंचुली को घर में रखने से होता है धन लाभ

सड़क के किनारे पीले रंग की लाइन ( Yellow Line On The Side Of The Road )

अगर आपको सड़क के किनारे पर लगातार पीले रंग की लाइन दि‍ख रही है तो यह रेखा दर्शाती है कि सड़क के किनारे पर किसी भी तरह का कोई भी वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं हैं। अन्यथा जुर्माना भरना पढ़ सकता है।

टूटी लाइन यदि सीधी में बदले

हमे सड़क पर चलते हुए एक टूटी हुई सफेद लाइन अगर सीधी सफेद लाइन में बदलती नजर आ रही है तो इसका मतलब है की आप जिस लेन चल रहे है उसी में चलते रहे आपको लेन नहीं बदलना हैं, जब तक कि सीधी सफेद लाइन फिर से टुकड़ों में न बदल जाए।

READ MORE : Sleeping Time In Train : रेल्वे ने बदला ट्रैन में बर्थ पर सोने का समय

सड़क के बीच पीली लाइन ( Yellow Line In The Middle Of The Road )

जब आपको सड़क के बीचो-बीच सीधी पीली लाइन दिखाई दे रही है, तो इसका अर्थ है आप अन्य वाहनों को ओवरटेक कर आगे निकल सकते हैं, लेकिन आप पीली लाइन को पार नहीं कर सकते। परन्तु अलग-अलग राज्यों में नि‍यम बदल जाते हैं। उदाहरण – तेलंगाना में सड़क पर पीली लाइन का मतलब है कि आप लाइन के अंदर रहकर वाहनों से आगे नहीं निकल सकते।

डबल पीली लाइनें ( Double Yellow Lines )

जब भी आपको इस तरह की डबल लाइन दिखे तो वह हाइवे होंगे और इस तरह की लाइनों को कभी भी आपको क्रॉस नहीं करना है। जब तक आपके सामने बड़ी बाधा न आए आप दूसरी तरफ की साइड नहीं जा सकते हो। इस तरह की लाइनों का उपयोग ज्‍यादातर दो लेन की सड़क में कि‍या जाता है। सावधान रहे, सतर्क रहे, सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करते रहे, क्योकि जान है तो ये जहान है

NOTE : इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button