Divyang Camp : दिव्यांगजनों व श्रवणहीनों की सहायतार्थ दिव्यांग कैम्प आयोजित
Divyang Camp : आज यहां श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी में दिल्ली की सुप्रसिद्ध अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा, विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का उद्घाटन कैम्प के पुंयार्जक मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जैन साध्वी विस्मिताश्री माता जी ने तरुण मित्र परिषद व श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी के सभी सहयोगियों का दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील व करुणा भाव से सेवा हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
Read More : TOP 5 INDIAN WEB SERIES: IMDB ने जारी की टॉप 5 फेमस हिन्दी वेब सिरीज़।
दिव्यांग कैम्प आयोजित | Divyang Camp
तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद गत 48 वर्षों से देश के अनेकों राज्यों में जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है । परिषद अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 48 दिव्यांग लगा चुकी है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में दिव्यांग मंत्रालय के प्रभारी व विधायक ओमरप्रकाश कड़ू ( बच्चू भाऊ ), श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी के पदाधिकारियों का कैम्प के आयोजन की व्यवस्था हेतु सहयोग की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी के अध्यक्ष अतुलभाऊ जैन कलमकर ने की।
Read More : LIFE LESSON: आहिस्ता चल जिंदगी, अभी कई कर्ज चुकाना
49वें विराट दिव्यांग कैम्प
तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन की स्मृति में मृदुला जैन व ओशो जैन परिवार दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 49वें विराट दिव्यांग कैम्प में 217 दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया जिसमें से 33 कृत्रिम पैर, 11 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 22 कैलिपर्स, 5 आर्थोशूज, 9 स्टिक, 4 बैसाखियां, 3 वाकर आदि के अतिरिक्त 23 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतू चयन कर नाप लिया गया। परियोजना निदेशक प्रदीप जैन आग्रेकर के अनुसार यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 26 अक्टूबर को यहीं प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, प्रदीप जैन सन्मति, हेम चंद जैन, जयंत जोहरापुरकर, विकास रायबागकर, शेखर रोड़े, अमरावती व अंजनगांव के सभी कार्यकर्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा। मंच संचालन सचिन जैन संगई ने की।
Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।