DISTRICT HOSPITAL NEWS : जिला अस्पताल में आपदा प्रबंधन जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

DISTRICT HOSPITAL NEWS BETUL :- जिला सेनानी होमगार्ड के निर्देशन में SDRF द्वारा मंगलवार 9 मई को जिला चिकित्सालय में आग से बचाव के संबंध में आपदा प्रबंधन जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सालय में आग लगने पर बचाव करने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

DISTRICT HOSPITAL NEWS BETUL
DISTRICT HOSPITAL NEWS BETUL – naradzee.com

आग लगने पर क्या करें : DISTRICT HOSPITAL NEWS

कार्यक्रम में आग लगने के दौरान बुझाने के तरीके आसान से उपाय बताएं गए जिनका उपयोग हम तब कर सकते हैं जब तक हमारे पास सही सहायता न पहुंच जाए।

  • आग लगे व्यक्ति पर कंबल डालना ।
  • उसे जमीन पर लिटाकर रोलिंग कराना।
  • शरीर के जले हुए स्थान पर लगातार पानी डालना।
  • सिलेंडर में आग लगने पर गीला कंबल कर आग बुझाने की जानकारी दी गई।

यह भी बताया गया कि आग लगने पर बचाव के लिए किसी कमरे के अंदर जाने के लिए क्रॉलिंग (CRAWLING) कर अंदर जाना संभव हो तो BREATHING APPARATUS का उपयोग करें ताकि बचावकर्ता धुएं के प्रभाव से बच सके।

अति वर्षा होने पर क्या उपाय करें

कार्यक्रम में अति वर्षा के दौरान पुल/ पुलिया/ रपटे के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में क्या करे-क्या न करे की जानकारी दी गई।

  • बाढ़/ पानी के पास जाने पर क्या-क्या सावधानियां रखी जाए।
  • डूबने से बचने के लिए बाजार के महंगे सामानों जैसे लाइफ जैकेट, लाइफबॉय के अतिरिक्त हमारे आसपास की वस्तुओं ।
  • जैसे प्लास्टिक की खाली बोतलों ।
  • खाली केन ।
  • खाली कनस्तर।
  • लकड़ी के गठ्ठे, फुटबॉल/ प्लास्टिक बॉल।
  • लकड़ी की टहनियों आदि के उपयोग करने का तरीका बताया गया।

किसी प्रकार की घटना होने पर क्या करें

आग लगने पर घायल के अधिक धुएं में रहने पर सांस रूकने पर सदमे में जाने की स्थिति बनती है, जिसमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर घायलों के लिए प्रथमोपचार करने के तरीके बताए गए। घायल व्यक्ति के बेहोश होने पर अथवा हृदयाघात (HEART ATTACK) का असर होने पर CPR के तरीके बताकर अभ्यास भी कराया गया।

तुरंत क्या करें : DISTRICT HOSPITAL NEWS

घायल व्यक्तियों को दुर्घटना स्थल से AMBULANCE/ सुरक्षित स्थल ले जाने के लिए बांस की लकड़ी से कंबल द्वारा स्ट्रेचर बनाना, घायल व्यक्तियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की आकस्मिक विधियों के संबंध में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें :- JABALPUR CONGRESS: जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़,कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर होमगार्ड (Platoon Commander Home Guard)श्रीमती सुनीता पन्द्रे, SDRF एवं HOMEGARD के जवानों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिला अस्पताल (DISTRICT HOSPITAL NEWS) के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

यह भी पढ़ें :- COLLECTORE BETUL: कलेक्टर ने तीन को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपे

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे और साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी INSTAGRAM ID @NARADZEE पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे FACEBOOK PAGE, TWITTER और KOO पर हमें फॉलो करने के लिए उनके नाम पर “क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button