DINNING ROOM VASTU TIPS -सही दिशा में भोजन कक्ष के लिए क्या होना चाहिए वस्तु टिप्स

DINNING ROOM VASTU TIPS IN HINDI :- आज वाश्तु को विज्ञान की तरह उपयोग किया जा रहा हैं और आज के समय में भोजन कक्ष (DINNING ROOM) अलग से बनाने का दौर भी हैं। यहां पर बैठकर पूरा परिवार साथ भोजन करता हैं। DINNING ROOM को घर के पश्चिम दिशा में बनना उपयोक्त कहा गया हैं यदि ऐसा किसी कारण वश न हो पाए तो आप कक्ष को पूर्व में भी बना सकते हैं।

SOME IMPORTANT VASTU TIPS RELATED TO DINNING ROOM

  • रसोई घर के पश्चिम दिशा में भी आप अपना भोजन कक्ष बना सकते हो।
  • घर के पश्चिम दिशा में भोजन कक्ष बनाने से उस दिशा में भोजन करने पर सुख, शांति,और संतोष प्राप्त होता हैं।
  • यदि आपके रसोई में ही आप भोजन करते है तो आपको इस व्यवस्था को भी पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए।
  • यह व्यवस्था सम्भव न हो पाए तो जिस भी कक्ष में आप भोजन करते है उस ROOM की पश्चिम दिशा में ही बैठकर भोजन करें।
  • DINNING ROOM में WASH BASIN कक्ष के पूर्व दिशा में लगाये।
  • परोशने वाला भोजन पश्चिम दिशा में रखें।

NOTE :- यहाँ दी गई जानकारी सामान्य लोकोक्ति और कुछ वास्तु की किताबों से ली गई हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें और साथ हमारे फेसबुक पेज (Naradzee22), Twitter ( NaradZee) और Koo (NARADZEE) पर जाकर हमें फॉलो करने के लिए “यहाँ क्लिक करें“।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button