DHODHRAMOHAD ACCIDENT: पूर्व सांसद ने 10 – 10 हजार रू. नगद दे परिवारो की मदद

DHODHRAMOHAD ACCIDENT MUAVJA :- नदी में डूबने से जान गवाने वाले बच्चो के परिजनो को हेमंत ने दी हिम्मत।

DHODHRAMOHAD ACCIDENT NEWS :- मंगलवार को ढोढरामोहाड गांव में खरपडा नदी में नहाने के दौरान ढोढारामोहाड निवासी हिमांजय पिता मिलाप कुमरे, आयुष पिता राजाराम सिरसाम और गौडीगौला निवासी आर्यन पिता प्रेमलाल सरियाम की पानी मे डूब जाने से मौत हो गई थी।

हर संभव मदद करने का आष्वासन

बुधवार को पूर्व सासंद हेमंत खंडेलवाल शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे इस दुख की घडी में परिवार को संबल बधाते हुए हिम्मत देते हुए शोकाकुल परिजनो को नगद 10-10 हजार रू. देकर मदद करते हुए कहा कि आगे भी कोई तकलीफ हो तोे परिवार की तरह बेझिझक बात करना साथ ही श्री खंडेलवाल ने कहा कि सरकारी मदद के लिए भी वे हर संभव प्रयास शोकाकुल परिवार के लिए करने का प्रयास करेगें।

श्री खंडेलवाल के साथ उपस्थित लोग | DHODHRAMOHAD ACCIDENT

इस दौरान श्री खंडेलवाल के साथ जिला महामंत्री सुधाकर पंवार , जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य जगल उइके ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे , मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, पंढरी गायकवाड, योगीराज देशमुख, राजेश पाल, तेजीराम पांसे उपस्थित रहे।

सार्थक – संबल – संकट में सहायता | DHODHRAMOHAD ACCIDENT NEWS

पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल वैसे भी मदद के लिए जाने पहचाने जाते है। जिस तरह से संकट में पडे आदिवासी परिवारो को दुख की घडी में सार्थक संबल प्रदान किया है। वह संकट मे सही सहायता के तौर पर चर्चा मे रहा ग्रामीणो की माने तो हेमंत भैया तो हमेशा ही मदद करते रहे है। लेकिन इस बार जिन बच्चो की पानी में डूब जाने के कारण मौत हुइ है उनके परिवारो की आर्थिक स्थिती काफी दयनीय बताई जाती है। ऐसे में श्री खंडेलवाल द्वारा समय पर की गई मदद को लेकर ग्रामीणो में खासी चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़े :-MAHAMANDALESHWAR IN BETUL : जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला के अभिनंदन पर दिया आर्शीवाद

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button