Decision Making :आप भी हो रहे हो कन्फ्यूज तो इन बातो का रखे ध्यान।

Decision Making सही समय पर ठीक फैसला लेना भी आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बताता है। लेकिन कई बार लोग डिसीजन मेकिंग में कंफ्यूज हो जाते हैं और गलत फैसला कर बैठते हैं। लेकिन अगर आपको भी डिसीजन मेकिंग (Decision Making) में परेशानी आती है, तो ऐसे में आप कुछ टिप्स ट्राई कर सकते हैं, जिससे आप अपनी डिसीजन मेकिंग स्किल्स को आसानी से निखार सकते हैं।

Decision Making Problem :- हमारे देश में प्रेसर वाली जॉब का बहुत ज्यादा चलन हो गया हैं। जिससे की मानसिक बीमारी भी बढ़ने लगी हैं,और साथ ही जिनको प्रेशर रहता है वे भी डिसीजन लेने में असमर्थ होते हैं। डिसीजन यानी फैसला लेने की क्षमता होना हमारी पर्सनालिटी डेवलेपमेंट का अहम हिस्सा है। हमारी जिंदगी के छोटे-छोटे फैसले भी लाइफ को बेहद प्रभावित करते हैं। इसलिए ये अक्सर कहा जाता है कि कोई फैसला बिना सोचे-समझे नहीं लिया जाना चाहिए। फिर चाहे वो फैसला (Decision Making) छोटा ही क्यों न हो ,लेकिन कई बार लोग निर्णय लेने में कंफ्यूज हो जाते हैं और गलत फैसला कर बैठते हैं। सहीऔर गलत निर्णय लेने का पैमाना सभी के लिए अलग-अलग होता है।

फैसले की करें तुलना| Compare Verdict

अगर आप कोई भी महत्वपूर्ण फैसला ले रहे हैं, तो उसके फायदों और नुकसान के बारे में जरूर सोच लें। किसी भी फैसले के फायदे और नुकसान की तुलना करके आप न सिर्फ सही निर्णय ले सकेंगे बल्कि अपने निर्णय को लेकर काफी कॉन्फीडेंट भी रहेंगे। इसके लिए आप पेपर पर अपने निर्णय के फायदों और नुकसान के बारे में लिख सकते हैं।

लक्ष्य पर करें फोकस | Focus on Target in Decision Making

कोई फैसला लेने में कंफ्यूज हो जाते हैं, तो डिसीजन लेते समय अपने लक्ष्य को ध्यान में रखना (Decision Making) न भूलें। टारगेट को ध्यान में रखकर आप आसानी से सही निर्णय ले सकते हैं। ऐसे में अगर आपका विजन क्लियर रहेगा तो आप आसानी से विचार कर सकते हैं कि कौन सा फैसला आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसके साथ ही आप अपने लक्ष्य के विपरीत फैसले लेने से बचें।

बातचीत का लें सहारा | Which will Help inDecision Making

ऐसा जरूरी नहीं हमारा लिया गया हर फैसला ठीक ही हो। इसलिए जरूरत पड़ने पर लोगों से बात करें। इससे आपको डिसीजन मेकिंग में आसानी हो जाएगी। मगर ध्यान रहे हर किसी से आपको सही सलाह नहीं मिल सकती है। इसलिए अपने विश्वासपात्र लोगों और टारगेट से जुड़े जानकारों से डिसकस करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से सलाह मशवरा करके भी आप सही डिसीजन ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button