DBT BANK ACCOUNT CHECK: आपका बैंक अकाउंट DBT से लिंक हैं या नहीं ऐसे चेक करें।

DBT BANK ACCOUNT CHECK ONLINE BY AADHAR AND SAMAGRA ID :- बैंको द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म को बहुत ज्यादा प्रमोट करने पर जोर देने का काम सरकार और RBI द्वारा किया जा रहा हैं। तो उसी क्रम में सरकार जब अपनी सरकारी योजनाओं के भुकतान के काम को चालू करती हैं तो उनका उद्देसी होता हैं कि वें अपनी सरकार में जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचा सकें। हम इस पोस्ट में DBT से कौनसा BANK ACCOUNT LINK हैं के बारे में जानेगे।

SFB

आधार से कैसे चेक करे | DBT BANK ACCOUNT CHECK

आधार बैंकों में आज के समय में महतवपूर्ण दस्तावेज के रुप में लिया जाता हैं, और अधिक से अधिक बैंको में भी आधार का इस्तमाल हो रहा हैं और यदि आप को सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हैं तो आपके आधार का Bank Account से link होंगा जरूरी हैं। सरकारी योजना का पैसा DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता हैं ।

यह भीं पढ़ें :- Check Bounce : साहब चेक बाऊंस ही तो हुआ है आखिर होना ही क्या जामनत हो ही जाएगी

अब आधार से DBT चेक करने की प्रोसेस देखते हैं।

  • सबसे पहले हमें aadhar की वेबसाइट पर जाना हैं।
  • यहाँ पर My Aadhar में जाना हैं।
  • My Aadhar में Aadhar Services में जाना हैं।
  • यहाँ आपको check Aadhar /Bank Seeding Status पर जाना हैं।
  • यहाँ आपको आधार नंबर और सिक्योरिटी code डाल कर OTP सेंड करना होंगा।
  • OTP VERIFY करके आपका जिस BANK से DBT LINK होंगा उसका नाम आजाएगा।आप इस लिंक पर टच करके भी चेक कर सकते हैं।
  • यहाँ क्लिक करे आप आधार की वेबसाइट पर चले जायेंगे। https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper

समग्र पोर्टल से ऐसे होंगा DBT चेक

आपको आधार के आलावा DBT चेक करने के लिए और एक OPTION सरकार द्वारा आपको दिया जा रहा हैं। जो हैं समग्र ID का इससे आपके BANK ACCOUNT को चेक करने के लिए समग्र पोर्टल पर जा कर NPCI स्टेटस पर क्लीक करना हैं। इसके आपको यहाँ अपनी समग्र आईडी और केपचा डालना हैं। आपको आपके DBT लिंक बैंक ACCOUNT का पता लग जाएगा।https://samagra.gov.in/Home/NPCIStatus.aspxaspx

यह भीं पढ़ें :- MIC BIC BUSINESS IDEA:शादी हो या पार्टी,12 महीने चलता हैं यह बिजनेस

इसी प्रकार की जानकारी और टिप्स पाना चाहते हैं तो, आपके अपने व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। अपने FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button