DAGA FOUNDATION: 2 जुलाई को होगा “जीवन रक्षक सम्मान” समारोह का आयोजन

CORONA VIRUS NEWS:- डागा फाउंडेशन के तत्वाधान में 2 जुलाई को होगा जीवन रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात समर्पण भाव से काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्करों का होगा सम्मान।

DAGA FOUNDATION BETUL :- कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे जीवन रक्षकों को सम्मानित करने के लिए “डागा फाउंडेशन” द्वारा जीवन रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्व. श्रीमती कमला बाई डागा, स्व.श्री प्रमोद डागा स्व. श्री विनोद डागा स्मृति में डागा फाउंडेशन (DAGA FOUNDATION) द्वारा आगामी 2 जुलाई दिन रविवार शाम 7:00 बजे से जीवन रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन चक्कर रोड स्थित जैन दादावाड़ी में किया जाएगा।

स्वास्थ सेवाओं से जुड़े लोगों का सम्मान होंगा

इस अवसर पर कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंटलाइन में रहकर जनता की सेवा करने वाले

  • डाक्टर्स, मेडिकल आफिसर, आयुष अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ।
  • होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी B.M.O.।
  • स्टाफ नर्स, नर्सिंग आफिसर सी. एच.ओ., A.N.M.A.P.W ।
  • मेडिसन सप्लायर, L.H.V., सेक्टर सुपरवाइज़र, मेट्रन, M.R.।
  • मेडिकल दवाई विक्रेता, रक्तदाता, न्यूट्रीशियन फुड सप्लायर।
  • आक्सीजन सप्लायर, सर्जीकल सप्लायर, आयुर्वेदिक ओषधि विक्रेता।
  • A.M.O., A.H.M., रेडियोग्राफर, B.P.M., स्टुवर्ड, D.P.M., M.N.D, D.C.M.।
  • F.D., बायोकेमिस्ट फार्मासिस्ट, ड्रेसर, कम्पाउण्डर, लैब टेक्नीशियन।
  • ब्लड सैंपल संग्रहक, कम्प्यूटर आपरेटर, संगणक, लैब सहायक, इलेक्ट्रीशियन।
  • एम्बुलेंस चालक, कुक, सुरक्षा गार्ड, स्टोर कीपर, D.D.C., सपोर्ट स्टाफ, आशा।
  • आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, औषधालय सेवक, क्लीनर, वार्ड बाय।
  • भृत्य सहित कोरोना काल के सभी योद्धाओं को जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

कर्तव्य की सीमाओं से ऊपर उठकर मानव सेवा के लिए दांव पर लगाई जिंदगी

वैश्विक महामारी के दौर में अदृश्य शत्रु से मुकाबला करना कोई आसान बात नहीं थी, महामारी की रोकथाम में सभी फ्रंटलाइन वर्करों की महत्ती भूमिका रही है। स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी क्षेत्रों के कर्मियों ने कोरोना काल में बड़ी एकजुटता के साथ दिन-रात समर्पण भाव से कार्य किया है। जिसके चलते कोरोना को नियंत्रित कर लिया गया।

दिन रात समर्पण भाव से सेवा की | DAGA FOUNDATION

पूरा देश कोरोना से बेहाल था और लोग अपने परिवार के संक्रमित सदस्यों के पास जाने से भी घबराते थे, ऐसी परिस्थिति में कोरोना काल के सभी फ्रंटलाइन वर्करों ने दिन-रात समर्पण भाव से काम किया, जिसके चलते आज हम सुरक्षित हैं। इन कोरोना-योद्धाओं की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है, ये सभी योद्धा अपने कर्तव्य की सीमाओं से ऊपर उठकर, अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाते रहे और आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते रहे।

योद्धा निस्वार्थ सेवा के उदाहरण हैं | DAGA FOUNDATION BETUL NEWS

ऐसे कोरोना के योद्धा निस्वार्थ सेवा के प्रेरक उदाहरण हैं। डागा फाउंडेशन द्वारा ऐसे फ्रंटलाइन वर्करों का आभार व्यक्त करने के लिए जीवन रक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। हमारे FACBOOK PAGE से जुड़ने के लिए “यहां क्लिक करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button