Daan: इन चीजों का कभी न करें दान, चली जाती है बरकत
किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना अच्छा माना जाता है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें भूलकर भी दान नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से परिवार पर मुसीबतें टूट पड़ती हैं.
दान (Daan) का शाब्दिक अर्थ है – ‘देने की क्रिया’। सभी धर्मों में सुपात्र को दान देना परम् कर्तव्य माना गया है। हिन्दू धर्म में दान की बहुत महिमा बतायी गयी है। आधुनिक सन्दर्भों में दान का अर्थ किसी जरूरतमन्द को सहायता के रूप में कुछ देना है।
Rules of Daan in Sanatan Dharma: किसी जरूतमंद को दान (Daan) सनातन संस्कृति में काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि हिंदू धर्म में कोई भी तीज-त्योहार बिना दान के पूरा नहीं माना जाता. धर्म शास्त्रों के मुताबिक आप कुछ चीजों को छोड़कर कोई भी चीज जरूरतमंदों को दान कर सकते हैं. उन वर्जित चीजों को दान देने से उल्टा असर होने लगता है और परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ता है.
वे कौन सी चीजें हैं, जिसका दान नही करना चाइए
बासा खाना: जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन खिलाना काफी पुण्य का काम माना जाता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वह खाना बासी न हो बल्कि एकदम ताजा हो. आप धर्मात्मा बनने के चक्कर में बासी खाना दान करते हैं तो आपके परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
फटी हुई किताबें: आप भी किसी को किताबें या ग्रंथ दान (Daan) देना चाहते हैं तो उन्हें हमेशा ये चीजें नई ही दें. किसी भी हालत में फटी हुई किताबें या ग्रंथ देना अच्छा नहीं माना जाता. ऐसा करने से मां सरस्वती नाराज होती हैं, जिसका खामियाजा बच्चों की कमजोर पढ़ाई के रूप में भुगतना पड़ता है.
नुकीली चीजें: किसी भी जरूरतमंद को कभी भी कैंची, चाकू या अन्य कोई नुकीली चीज दान (Daan) नहीं देनी चाहिए. ये चीजें दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाली होती हैं. ऐसा करने से जातक से किस्मत रूठ जाती है. परिवार में क्लेश भी बढ़ने लगता है.
Read More : Boys Royal Name: लड़कों के ये Royal नाम हैं हर मॉर्डन नाम पर भारी
झाडू: झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भूलकर भी इसका दान नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि जो लोग अपने घर की झाड़ू को दान कर देते हैं, उन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ता है और कई प्रकार की बीमारियां भी उन्हें घेर लेती हैं.
तेल: घर में इस्तेमाल या खराब हो चुके तेल को दान (Daan) करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनि देव अप्रसन्न होते हैं और परिवार को बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ता है. कहा जाता है कि एक बार शनि देव किसी से रूठ जाएं तो फिर उसकी जिंदगी की गाड़ी जल्दी से पटरी पर नहीं लौटती.
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है. Source : Zeenews