D D UikeyJi – मातृभूमि व माटी सदैव वंदनी है, अमृत कलश का किया पूजन

Sansand D D UikeyJi : माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने शहीदों को सम्मान देने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान देशभर मे आयोजित करने की घोषणा की।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नेहरु युवा केंद्र बैतूल द्वारा माटी एकत्र करने वाले अमृत कलश का D D UikeyJi ने विधिवत पूजन अर्चन कर माटी एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ किया तथा पंच प्राणों की शपथ ली। यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।

Read More : ADITYA L1 सफलता पूर्वक हुआ लॉन्च, करेंगा सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन

यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। नेहरू युवा केंद्र एन वाय वी श्री धनंजय ठाकुर,श्री तुषार यादव,श्री राकेश मन्नासे, साथ उपस्थित रहे।

Read More : DHARMIK BHAWAN: पूजा पाठ कही डर का व्यापार तो नहीं ?

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button