Crime News 05 April:निर्दोष बेटे को दोष मुक्त करने के लिए माता-पिता ने लगाई गुहार।

Betul Crime News:-निर्दोष बेटे को दोष मुक्त करने के लिए माता-पिता ने लगाई गुहार जनपद पंचायत शाहपुर के विरूद्ध बिना साक्ष्य षडयंत्रपूर्वक कार्यवाही के आरोप।

Crime News 05 April Betul News:- जनपद पंचायत शाहपुर में पदस्थ ब्लॉक समन्वयक महेश कुमार शुक्ला के खिलाफ बिना साक्ष्य षडयंत्रपूर्वक थाना शाहपुर में एफ.आई.आर. दर्ज करने का आरोप लगाते हुए उनके माता-पिता ने बुधवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से बेटे को दोष मुक्त करने की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि सी.ई.ओ. जनपद पंचायत शाहपुर फिरदोस शाह ने झूठा एवं निराधार आरोप लगाकर उनके बेटे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है।

FIR में दोषी के नाम नहीं

शिकायतकर्ता दंपत्ति ने आरोप लगाया कि आवास योजना में हितग्राहियों के पात्र,अपात्र से लेकर स्वीकृति व राशि जारी किए जाने के लिए शासन द्वारा कई अधिकारी, कर्मचारियों के दायित्व निर्धारित किए है। लेकिन फिरदोस शॉह द्वारा समस्त दोषी अधिकारी कर्मचारियों जिनकी ग्राम पंचायत पावरझण्डा की अनियमितता में विशेष भूमिका थी, उन्हे विशेष संरक्षण दिया जाकर जांच में बचाया है एवं उनका नाम एफ.आई.आर. में दर्ज नहीं कराया गया।

धिकारियो पर आरोप

दोषी अधिकारियों को ही जॉच दल में शामिल किया गया और उनके बेटे पर झूठे आरोप लगाकर जांच में फसाकर द्वेष भावना से फिरदोस शाह द्वारा झुठी एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता ने महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सांसद, विधायक के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कर बेटे को न्याय दिलाने का आग्रह किया।

2 साल का एरियर भी रोका

शिकायतकर्ता जगत नारायण शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा ही उनका एकमात्र सहारा है, जिसे पिछले 1 वर्ष से सी.ई.ओ. जनपद पंचायत शाहपुर फिरदोस शाह ने मानसिक, आर्थिक, सामाजिक स्तर पर निराधार आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रखा था। 2 साल से अधिक का एरियर जिला पंचायत से पत्र जारी होने के बाद भी नहीं दिया गया है। इसी प्रकार सी.ई.ओ. द्वारा बेटे को निरंतर बिना कारण वेतन रोककर लिखित व मौखिक कई आरोपो से परेशान किया जा रहा था।

यह भी पढ़े :-Betul News 27:20 दिन बाद भी बलात्कार का आरोपी,घूम रहा खुलेआम।

जिसके लिए बेटे ने जिला पंचायत बैतूल में भी पत्र लिखकर उसके साथ होने वाले दुर्व्यवहार एवं आवास योजना में ऑपरेटर द्वारा की जाने वाली वित्तीय अनियमितता की जानकारी देते हुए जनपद शाहपुर से उसकी पदस्थापना अन्य जनपद में किए जाने लिखित निवेदन भी किया था। जिसके बाद बेटे की पदस्थापना जनपद पंचायत शाहपुर से जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल की गई थी।

अनियमितता की शिकायत दावा

इसके बाद ग्रामवासी ग्राम पंचायत पावरझण्डा द्वारा ग्राम पंचायत पॉवरझण्डा जनपद शाहपुर में सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, सफाईकर्मी द्वारा आवास योजना में की जाने वाली वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई।

यह भी पढ़े :-प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बड़ा आवंटन देखने को मिल सकता है।

उक्त शिकायत में ग्रामवासियों या शिकायतकर्ता द्वारा कहीं भी उनके बेटे का नाम उल्लेखित नही किया, इसके बाद भी जानबूझकर द्वेष भावना से सी.ई.ओ. फिरदोस शॉह ने शिकायत की अधूरी एकपक्षीय जाँच करते हुए उनके बेटे को बिना साक्ष्य, झुठे कथनो एवं झुठे आरोपों के आधार पर षडयंत्र कर पुलिस थाना शाहपुर में एफ.आई.आर. दर्ज कर फसाया। बुजुर्ग दंपत्ति ने कहा कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य या मेरे बेटे के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।खबर ✒️ सूर्यदीप त्रिवेदी 90392 13004

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं। तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे। साथ ही हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए हमारी इंस्टा ID @naradzee पर जाके फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button