Cooling Light : कमरे के तापमान को कम करता है यह लाइट
Cooling Light For Home : हम सभी ने कमरे या घर के तापमान कम करने के लिए पंखे, कूलर और AC जैसे उपकरणों का प्रयोग किया होंगा और साथ में हर जगह देखा भी होंगा जहा रूम को ठंडा करना हों। लेकिन अब आप लाइट से भी रूम का तापमान कम कर सकते हो। आपने अभी तक लाइट्स को सिर्फ उजाले के लिए और कुछ लाइट का उपयोग वस्तु को गरम करने के लिए देखा होंगा, कुछ लाइट्स तो आपके रूम के टेंपरेचर को बड़ाने के लिए भी काम आते है। अब एक ऐसा लाइट आ गया है जो आपके कमरे का तापमान कम करेंगा।
कई घरों में लाइट की वजह से घर का और रूम का तापमान बड़ जाता है जिसके कारण आपको लाइट भी बंद करना पड़ जाता है लेकिन आज के समय में बिना लाइट के घर में मन भी नही लगता है । इस झंझट को खत्म करने के लिए मार्केट में आपको एक लाइट मिलेगा जिसे कूलिंग लाइट भी कहते है, इसे कितने भी घण्टे चालू रखे इसका तापमान नही बढ़ता है। इसके रेट दूसरे लाईट से थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन ये देखने में बहुत अट्रैक्टिव भी होते है।
Read More : Dum Aloo Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल दम आलू रेसिपी, जाने विधि
कैसा होता है कूलिंग लाईट l Cooling Light
कूलिंग लाइट एक प्रकार का लाईट ही है इसमें किसी भी तरह का कोई फैन या एसी नही है। इस लाइट में नियॉन है। जो की आज कल मार्केट में तेजी से बिक रहा है। यह लाइट आपको चारो ओर रोशनी देता है, चारो ओर रोशनी देने बाउजूद भी यह कमरे के तापमान को नही बड़ने देता है। इस लाइट का सबसे बड़ा फ़ायदा है की यह लाइट आपके आंखों पर असर नहीं पड़ने देता है, इसकी रोशनी बैलेंस रहती है। इस लाइट का प्रयोग आप सोने के समय कर सकते हो, यह आपके कमरे के तापमान को एक जैसे रखेंगा।
Note: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।