Congress VS BJP : कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों का क्षेत्र में प्रभाव

Congress VS BJP Betul MP News : निलय का अपना प्रभाव भी युवाओं को आकर्षित करता है मैनेजमेंट का फंडा। भाजपा का कोई आकर्षक युवा नेता निलय डागा के सामने नहीं भाजपा अध्यक्ष बबला शुक्ला कि युवाओं वाली लोकप्रियता का जादू फेल रहा। परिवार की एकता और संख्या भी गीनी जा रही है। जैसा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस की जीत का एक मुख्य कारण भी था। मध्य प्रदेश में नरेन्द्र मोदी और कमलनाथ के बीच चुनाव हो रहे है जिसमे बैतूल विधानसभा खास होगी।छिंदवाड़ा माडल सिटी कमलनाथ का मध्य प्रदेश सबसे बड़ा विज्ञापन और उदाहरण है। और भाजपा की योजना और घोषणा की तुलना में भारी है कमलनाथ की कांग्रेस का वचन पत्र है।

देश के प्रधान मंत्री मोदी का बैतूल की धरती पुनः आगमन भाजपा प्रत्याशीयो के लिए कितने प्रतिशत भाग्य की बात होगी अब चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा लेकिन हां इतना जरूर कहा जा सकता है। की जिले कि पांचों विधान सभा सीट अब चुनाव नरेंद्र मोदी और कमलनाथ के चहेरे और विश्वास पर आधारित होंगे। क्योंकि भाजपा के दिग्गज नेता तो पिक्चर से धीरे धीरे एक एक करते सब गायब होते दिख रहे है। यह भी हो सकता है कि उन्हे कुछ और भूमिका मे रखा हो। लेकिन पिछली चुनाव में तो हेमन्त खंडेलवाल का पार्टी कार्यकर्ताओं को खुला विरोध दिख रहा था। लेकिन इस बार ऐसा दिखाई देता है।

Splendor Plus XTEC : लाखों युवाओं की पहली पसंद अब और भी नये फ़ीचर्स के साथ

बैतूल विधानसभा सीट | Congress VS BJP Betul MP News

जैसे पूरी भाजपा ने मिलकर हेमन्त खंडेलवाल को सीधा धोखा देने का काम किया है । जो चर्चा आम है । फिलहाल बदलती आवोहवा तो बैतूल विधान सभा सीट पर पुनः कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा की जीत का इशारा करने लगी है । यह कोई दावा नहीं है । सिर्फ स्तिथि जो सामने है । वैसे पूरे मध्य की बात करे तो शिवराज सिंह कि तुलना प्रदेश की जनता का मत कमलनाथ के नाम पर अधिक प्रतिशत मे मान सकते हैं । इस बार खास है कि आम जनता के मन मै कांग्रेस के प्रति सैंपत्ती और दिलचस्पी भी है । कि जब प्रदेश की जनता का निर्णय ने कांग्रेस की सरकार चुनकर किया था।

मंत्री मंडल और केंद्र सरकार की नीति और रण नीति से विधायक की खरीदी बिक्री से मध्य प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार गिराना का बदला भी जनता के मन कि बात होगी । रही भाजपा की सरकारी योजनाओं की तो कमलाथ ने तो शिवराज की सभी योजना और घोषणा दो कदम आगे की बात वचन पत्र मै लिख दी है । याने अब योजनाओ का लाभ लेकर प्रदेश कि जनता भाजपा को ठेंगा दिखा सकती है । हाल ही मे आमला विधानसभा में शिवराज सिंह कि आम सभा भी भाजपा प्रत्याशी डाक्टर योगेश पंडाग्रे के पक्ष में कोई खास विज्ञापन नहीं कर पाई थी।

आमला सारणी विधानसभा सीट

ये आलग बात है स्थानीय तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने स्प्स्ट कहा है। कि योगेश पंडाग्रे आमला से पच्चास हजार वोट से जीतेगा अब इतनी बड़ी कहने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार की खास भूमिका तो आमला के नजर नहीं आ रही। मु्लताई मे सुखदेव पांसे और चंद्रशेखर देशमुख के बीच में चुनाव होना मान सकते है जो भाजपा प्रत्याशी है। नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का शक्ति प्रदर्शन और नितिन गडकरी की सभा का निरस्त होना भी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जनता के हौसले और इरादों को प्रभावित जरूर करती है।

Cable Chori Our MAUT: चोरी करने के दौरान दो युवकों की मौत

घोड़ाडोंगरी विधानसभा | Congress VS BJP Betul MP News

वहीं घोड़ाडोंगरी विधानसभा में जनता को शिवराज सिंह और कमलनाथ साहब दोनों ने पार्टी समर्थक कार्यकताओं और आम जनता को साधने का प्रयास तो किया है। तो वहीं पूर्व विधायक ब्रह्मा भलावी ने खुद की टिकिट कटने के बाद मानो जैसे अपना मानसिक संतुलन को बनाए नहीं रख पाए और अपने प्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा को लेकर आपसी चकल्लस भरी बयान बाज़ी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके की छवि को विवादित करने लगे । हालाकि की इस बयान बाजी राहुल कि सेहत कोई नुकसान तो नहीं हुआ पर ब्रह्मा भलावी खुद रास्ते से अलग हो गए।

वैसे भी वे विधायक रहते हुए भी अपने प्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा पर ही निर्भर रहते थे। जिसकी चर्चा आम रही है। उनका एक डायलॉग की मै ईमानदार आदिवासी और कांग्रेसी हूं मुझे पच्चास करोड़ का आफ़र दिया था मैंने कहा मै बिकने वाला नहीं हूं । लगभग उनके कहने का मतलब ऐसा ही कुछ रहा है । वैसे सूत्रों की माने तो जनता वैसे भी नहीं चाहती थी। कि कांग्रेस पार्टी ब्रह्मा को टिकट देकर चुनाव में उतार वोट मांगे राहुल ने उम्मीद से अधिक प्रतिशत खुद को साबित किया है । और ब्रह्मा कि तुलना में पार्टी ने राहुल के रूप में मजबूत प्रत्याशी घोषित किया है । वहीं चर्चा तो भाजपा प्रत्याशी गंगा उइके के प्रति सेंपती को लेकर भी की जाती है। और प्रयास भी कर रही है।

भैसदेही विधानसभा

वहीं बात भैसदेही विधान सभा की बात करें महेंद्र सिंह चौहान से बेहतर कोई खास विकल्प नहीं था । हां भाजपा को राहुल चौहान पर विचार कर सकती थी। अब चुनाव पिछले पुराने इतिहास के समीकरण गाने और ज्ञान बाजी बातो के आंकलन से नहीं जीत सकते यह बात बैतूल मुख्यालय का पिछला विधान सभा चुनाव परिणाम एक बड़ा उदाहरण है । कांग्रेस मूल मंत्र युवा लाबी और ग्लैमर अट्रेक्शन और युवाओं को उत्साहित करना भी कांग्रेस का मूल मंत्र रहा है । जो सीधे वोट करने मदद करते है। एक बड़ा वोट बैंक प्रतिशत जिन्हे कुछ और समझने की जरुवत नहीं है ।

अति उत्साहित होने का अवसर भी कांग्रेस ने दिया और मैनेजमेंट ने उनके कंधे पर गुलेल रखकर चलाने में कांग्रेस सफल हो सकती है । और भाजपा समर्पित युवा लाबी जो शहर में एक राय होकर बबला शुक्ला के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन करने में सबसे आगे दिखती थी। अब लगता वह भीड़ सिर्फ दुर्गा उत्सव और गणेश विसर्जन जुलूस के लिए ही इकठ्ठा कि जाती रही है।

RSS: क्या आप जानते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना क्यों हुईं ?

भाजपा प्रत्याशी बनाम कांग्रेस प्रत्याशी Congress VS BJP Betul MP News

भाजपा प्रत्याशी हेमन्त खंडेलवाल के गंज जनसंपर्क के दौरान भाजपा के मुख्य किरदारोी की कमी और युवा संगठन की बड़ी लाबी का ना होना भी एक पार्टी समर्थक और भाजपा प्रत्याशी श्री हेमन्त खंडेलवाल दोनों के लिए चिंता का विषय जरूर है। और इधर कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने कांग्रेस संगठन के बीच चल कं टर्वर्सी और विवादित खबरों को नजर अंदाज करके अपनी चुनावी रणनीति मे डागा फाउंडेशन और निजी समर्थकों पर अधिक विश्वास जताते हुए आगे बढ़ते हुए दिखते रहे। इस प्रकार की चर्चाओं और आंकलन तो किसी माध्यम चलते रहना स्वाभिक सी बात है। वास्तविकता तो कुछ हद तक मतदान के दिन और सपस्ट रूप से 3 दिसम्बर परिणाम के सामने आएगी।

बात हक़ीक़त की
योगेश गुप्ता ✍️
8305413100

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button