Congress Committee Betul : महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री की जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा जन्म जयंती मनाई।

Congress Committee Betul celebrated :- आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दोपहर 12:00 बजे गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ने वाले पूजनीय बापू महात्मा गांधी जी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले सादगी और ईमानदारी के प्रतीक देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती मनाई गई।

Congress Committee Betul

कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों के क़दमों पर चलने को कहा

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि बापू एवं शास्त्री जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर जन कल्याण के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए। गांधी जी ने लोगों पर भरोसा जताया और देशवासियों ने उन पर विश्वास। उनकी प्रत्येक बातें प्रासंगिक है संकल्प दृढ़ता ताकत हिम्मत प्रेम एवं सत्य के वह प्रतीक है।

सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे | Congress Committee Betul

विश्व को शांति, सद्भाव, और भाईचारे का संदेश दिया इसीलिए गांधी एक विचार है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव समीर खान, ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, ब्रज भूषण पांडे, नारायण धोटे एवं धीरू शर्मा ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में अनुराग मिश्रा, रमेश गायकवाड़, प्रशांत राजपूत, राकेश शर्मा, मोनू वाघ, मुकेश झरे, करण लाल चंदेलकर, आबिद खान, पार्षद नंदनी तिवारी, अशोक नागले, जमुना पंडाग्रे, प्रेरणा जोशी, मनीषा झरबड़े,

यह भी पढ़े :- LPG Cylinder Rate : LPG सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी

संतोष यादव, राहुल लोहारिया, मोहसिन पटेल, आबिद खान,अर्जुन वमनकर गुलाब राव धोटे, अशोक निरापुरे, हर्षवर्धन धोटे, मिथिलेश राजपूत, गंगा राम रावत, गोविंद साहू, राहुल परते, सुरेंद्र यादव, वसीम कुरेशी, मुकेश चौहान, उदल जयसिंहपुर, जितेंद्र सिंह इवने, पंडरी पंडाग्रे प्रवीण तिवारी सहित कांग्रेसी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :- GANDHI CHOUPAL: देखें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर इस कॉलेज में लगी गांधी चौपाल।

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो, हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button