Collector Visit Multai Region : कलेक्टर ने किया मुलताई क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण, विद्यार्थियों से सवाल भी हल कराये

Collector Mr. Amanbir Singh Bains and CEO District Panchayat Mr. Abhilash Mishra visited Paradsinga, Ridhora, Dunawa and Mayawadi villages of Multai tehsil of the district on Friday and saw schools, anganwadis and polling stations here.

The collector visit the villages of Multai region: कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने शुक्रवार को जिले की मुलताई तहसील के ग्राम पारड़सिंगा, रिधोरा, दुनावा एवं मयावाड़ी का भ्रमण कर यहां स्कूल, आंगनवाड़ी एवं मतदान केन्द्र देखे। मयावाड़ी में ग्राम चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं एवं उनके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील मुख्यालय मुलताई के केन्द्रीय विद्यालय में निर्वाचन के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।

ग्राम पारड़सिंगा में आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण किया

पारड़सिंगा में कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों के वजन एवं ऊंचाई का परीक्षण करवाया एवं उनके शारीरिक विकास की स्थिति देखी। यहां प्राथमिक शाला में गणित के शिक्षक श्री राजेन्द्र भारती द्वारा विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए अपनाई जा रही शैक्षणिक पद्धति की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से गणित के सवाल भी हल करवाएं। कलेक्टर द्वारा यहां मतदान केन्द्र एवं ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान 11वीं कक्षा में अध्ययन व्यवस्था का निरीक्षण किया। अंग्रेजी के शिक्षक से परीक्षा परिणाम कमजोर होने के कारणों पर चर्चा की। परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शिक्षक से आवश्यक सुझाव भी दिए।

 Collector Visit Multai Region

ग्राम रिधोरा में मतदान केंद्र और स्कूल देखे ( Collector Visit Multai Region )

रिधोरा में सहकारिता विभाग अंतर्गत तैयार किए जा रहे भंडारण गोदाम का निरीक्षण किया। यहां उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के नाम सूची से काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला एवं मतदान केन्द्र भी देखा। प्राथमिक शाला में एक माह के अंदर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के शिक्षक को निर्देश दिए। यहां पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए भी पीएचई के अधिकारी को पाबंद किया।

READ MORE : Onion and Garlic: देखे क्यों नहीं खाते है सावन माह में प्याज और लहसुन

ग्राम दुनावा में अतिक्रमण हटने के दिए निर्देश

दुनावा में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया एवं स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्राओं से शैक्षणिक व्यवस्था पर चर्चा की। यहां उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब भी देखी। ग्राम के भ्रमण के दौरान बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। यहां आंगनवाड़ी भवन की साज-सज्जा के निरीक्षण के दौरान भवन के सामने कीचड़ खत्म करने एवं आंगनवाड़ी में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। आंगनवाड़ी में बनाए गए रैम्प में भी अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत द्वारा नवीन दुकान निर्माण एवं बच्चों के लिए बनाए गए बगीचे का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया।

मयावाड़ी में चौपाल आयोजित कर समस्याएं सुनीं ( Collector Visit Multai Region )

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने मयावाड़ी में ग्राम चौपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने फौती नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरण समय सीमा में निराकृत करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। यहां रास्ते का अतिक्रमण हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के घरों में बिजली के मीटर लगाने के निर्देश दिए गए।

NOTE : इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button