Collector Shri Suryavanshi : जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण

सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ए ग्रेड अनिवार्य

Collector Shri Suryavanshi Betul : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व महा अभियान में प्राथमिकता के साथ आवेदकों की शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त भी राजस्व अभियान की समीक्षा के लिए औचक निरीक्षण पर निकल जाते हैं। लापरवाही के कारण आयुक्त ने कुछ लोगों को निलंबित भी किया है। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसी कार्रवाई होती है तो मैं भी कड़ी कार्रवाई ही करूंगा। आप लोग समय सीमा में प्राथमिकता से काम करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी जनसुनवाई में वर्चुअली भी जिले के सभी अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मैं शीघ्र ही राजस्व महा अभियान के अंतर्गत किए गए लंबित कार्यों की समीक्षा करूंगा। इसके साथ ही टीएल प्रकरणों में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी शीघ्र प्रारंभ होगी।

Read More : Baba Mukinda Ambhore : राम मंदिर निर्माण को लेकर अनोखा संकल्प

सीएम हेल्पलाइन निराकरण में ए ग्रेड अनिवार्य – Collector Shri Suryavanshi Betul

कलेक्टर ने कहा कि फरवरी माह से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा समक्ष में और वर्चुअली भी करूंगा। उन्होंने शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। 5 तारीख तक 70 प्रतिशत, 10 तारीख तक 75 प्रतिशत, 15 तक 80 प्रतिशत और 20 तारीख 85 प्रतिशत तक शिकायतों की निराकरण का लक्ष्य रखें। राजस्व विभाग के लिए विशेष रूप से 10 तारीख तक 85 प्रतिशत निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Read More : Bageshwar Dham Sarkar : बिना बताये कैसे जान जाते है बाबा मन की बात क्या है साइंस ?

मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि

जनसुनवाई में आमला के रानी डोंगरी निवासी जयंत इवने ने आवेदन दिया कि उनकी शादी भावना के साथ 2 मई 2013 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हुई थी। शादी के समय उनकी उम्र 22 वर्ष और पत्नी की उम्र 20 वर्ष थी। योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि रुपए 49 हजार उन्हें अभी तक नहीं मिल सकी है। जबकि उनकी शादी पात्र सूची में दर्ज है। जनपद अमला द्वारा भी कार्रवाई ना करते हुए अपात्र बताया गया है। कलेक्टर ने जनपद आमला को विधिवत निराकरण के निर्देश प्रदान करें।

प्रधानमंत्री योजना में आवास

ग्राम अंबाड़ा जिला तहसील के श्री जगदीश विश्वकर्मा ने आवेदन में शिकायत की कि आवेदक मजदूरी का काम करता है। परिवार में उसकी पत्नी और दो पुत्र है। आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब है। आवेदक व उसका परिवार मिट्टी की झोपड़ी बनाकर निवास करता है। स्वयं का पक्का आवास नहीं होने से उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध करवाया जाए। वो विगत 3 वर्षों से भी अधिक समय से आवेदन दे रहा है। मालूम नहीं क्यों आवास के लिए पात्र नहीं समझा जा रहा है। सीईओ जनपद अमला को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Read More : Singhade Ka Achar : क्या अपने भी खाया है सिंघाड़े का अचार, नहीं तो देखे रेसिपी और फायदे

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराने संबंधी – Collector Shri Suryavanshi Betul

बैतूल स्थित शिव शक्ति धाम बडोरा के कॉलोनी वासियों ने आवेदन के माध्यम से खसरा नंबर 282 स्थित कालोनी में भूमि विक्रेता द्वारा भूखंड बेचने के बाद भी क्रेताओं को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं विषयक पानी, नाली के निर्माण को उपलब्ध नहीं करवा रहा। उन्होंने यह भूखंड रमेश खातरकर, निवासी मंडी बडोरा और राम प्रसाद बारपेटे से क्रय किए थे। उन्होंने पूर्व में भी आवेदन दिए थे। कोई कार्रवाई नहीं की गई। कलेक्टर ने एसडीएम को हस्तक्षेप कर निराकरण के निर्देश प्रदान किए।

Note: इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button